BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा का 07 को जम्मू दौरा, चुनावी अभियान को देंगे गति... इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सात जनवरी को जम्मू दौरे पर रहेंगे और इस दौरान वह आगामी लोकसभा चुनावों में जम्मू कश्मीर में 51 प्रतिशत वोट हासिल करने की रणनीति बनाने और पार्टी कार्यकर्ताओं को दिशा देंगे। वह पार्टी नेताओं के साथ बैठकें भी करेंगे और जम्मू कश्मीर के मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य पर मंथन करेंगे। उम्मीद है कि नड्डा के बाद गृहमंत्री अमित शाह का भी जम्मू दौरा होगा।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। JP Nadda Jammu Visit: आगामी लोकसभा चुनावों में जम्मू कश्मीर में 51 प्रतिशत वोट हासिल करने की रणनीति बनाने और पार्टी कार्यकर्ताओं को दिशा देने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सात जनवरी को जम्मू आएंगे।
वह पार्टी नेताओं के साथ बैठकें भी करेंगे और जम्मू कश्मीर के मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य पर मंथन करेंगे। पार्टी सूत्रों के अनुसार नड्डा के बाद गृहमंत्री अमित शाह का भी जम्मू दौरा हो सकता है।
पीएम मोदी का भी हो सकता है जम्मू कश्मीर दौरा
बताया गया है कि 26 जनवरी के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी जम्मू कश्मीर दौरा हो सकता है। इन दौरों को लेकर अगले कुछ दिनों में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। भाजपा के लिए जम्मू कश्मीर के खास मायने हैं।प्रदेश में होने वाले आगामी सभी चुनावों में बड़ी जीत के लिए भाजपा नित नई रणनीति के साथ आगे बढ़ रही है। इसके लिए बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को गंभीरता से सक्रिय किया गया है।
भाजपा की ये है योजना
पूरा प्रयास है कि प्रत्येक आम व्यक्ति को केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर उन्हें भाजपा के साथ खड़ा किया जाए। जम्मू कश्मीर में भाजपा केंद्रीय योजनाओं के सहारे ही आगे बढ़ रही है। पार्टी सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सात जनवरी को जम्मू दौरे के बाद इन प्रयासों में और तेजी लाई जाएगी।इसलिए नड्डा जम्मू में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों, कोर ग्रुप के सदस्यों, जिला प्रभारियों, जिला अध्यक्षों समेत मोर्चा प्रभारियों व प्रमुखों से भी बैठक करेंगे। वह प्रदेश में दो से अधिक लोकसभा सीटें जीतने के लिए व्यापक अभियान की रणनीति तय करेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।