Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2024: 'NC और PDP ने किया गुज्जर-बक्करवाल के वोटों का इस्तेमाल, लेकिन मोदी ने...', जमकर बरसे रविंद्र रैना

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर कश्मीर में इस वक्त सभी अपनी दावेदारी को मजबूत करने में जुटे हुए हैं। इसी के चलते बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कुलगाम में रैली कर विरोधी दलों पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी ने सिर्फ गुज्जर-बक्करवाल समुदाय के वोट का इस्तेमाल किया है। लेकिन मोदी सरकार ने उनको अधिकार दिया है।

By Jagran News Edited By: Deepak Saxena Updated: Mon, 11 Mar 2024 05:16 PM (IST)
Hero Image
जम्मू-कश्मीर की क्षेत्रीय पार्टियों पर जमकर बरसे बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र रैना।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। कश्मीर में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए जनसमर्थन जुटाने को भाजपा की रैलियां ताबड़तोड़ चल रही हैं। कश्मीर में डेरा डाले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना (Ravindra Raina) ने रविवार को कुलगाम में रैली कर विरोधी दलों को निशाना बनाया। कुलगाम जिले के धमाल हांजीपोरा इलाके के नूराबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए रैना ने कहा कि जिले के लोगों के साथ नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और कांग्रेस द्वारा की गई हर नाइंसाफी की भरपाई की जा रही है। नेकां, कांग्रेस और पीडीपी सरकार ने गुज्जर-बक्करवाल समुदाय के वोटों का इस्तेमाल किया, लेकिन मोदी सरकार ने उनको अधिकार दिया।

झूठे वादे कर लोगों को किया गुमराह- रविंद्र रैना

उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यक्रमों में उमड़ रही लोगों की भीड़ पार्टी के प्रति कश्मीर के प्यार का सबूत है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि समर्थन देने वाले क्षेत्र के निवासियों की हर मुश्किल को दूर किया जाएगा। रैना ने कहा कि कांग्रेस, नेकां व पीडीपी के नेताओं ने क्षेत्र के निवासियों को पुल बनाने के झूठे वादे कर गुमराह किया। मोदी सरकार ने 20 करोड़ रुपये की लागत से पुल का उपहार दिया। विकास के लिए फंड पहले भी मिलते थे, लेकिन स्वार्थी तत्व गरीबों के विकास के लिए आए फंड को लूट लेते थे। अब हर पैसे का इस्तेमाल विकास के लिए हो रहा है।

मोदी सरकार ने गोल्डन कार्ड से दिया गरीबों का सहयोग- रविंद्र रैना

केंद्रीय योजनाओं से आ रहे बेहतर बदलाव का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने हर व्यक्ति को गोल्डन कार्ड देकर सुनिश्चित किया है कि गरीबों व जरूरतमंदों को इलाज में कोई दिक्क्त न आए। कोविड के दौरान पूरे लॉकडाउन में मोदी सरकार ने हर गरीब को सहयोग दिया। अगले पांच वर्ष में भी गरीबों को मजबूत करने के लिए इसी तरह से काम जारी रहेगा। मोदी सरकार हर क्षेत्र में जरूरतमंदों को मुफ्त घर दे रही है। पुरानी सरकारों में इसमें भी भेदभाव होता था।

ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir News: प्रदेश के इस जिले को जल्द मिलेगा पहला सरकारी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज

क्षेत्रीय पार्टियों ने किया लोगों की भावनाओं से खिलवाड़- रैना

लगातार तीसरी बार मोदी सरकार बनाने के लिए लोगों से सहयोग मांगते हुए रैना ने कहा कि कांग्रेस, एनसी, पीडीपी ने विकास को नजरअंदाज कर लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ किया। पार्टी के सांसदों ने सिर्फ अपनी बेहतरी के लिए काम किया। अब जनता उन्हें बाहर का रास्ता दिखाएगी। रैना ने कहा कि लोग खुद आकलन करें कि किसने उन्हें गुमराह किया व आज कौन उनकी मुश्किलों को दूर करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। आकलन करने के बाद लोग खुद वोट डालने को घर से निकलेंगे।

कश्मीर में बीजेपी की चुनावी तैयारियों को कर रहे मजबूत

प्रदेश भाजपा इस समय जम्मू, उधमपुर सीटों पर लगातार तीसरी बार जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रयास करने के कश्मीर की अनंतनाग सीट को जीतने के लिए जोर लगा रही है। ऐसे में रैना कश्मीर में डेरा डालकर पार्टी की चुनावी तैयारियों को तेजी दे रहे हैं। मोदी की रैली के बाद रैना अनंतनाग क्षेत्र में कई चुनावी रैलियां कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: 'सत्ता का लिया मजा, लोगों को बनाया मूर्ख', DPAP प्रमुख गुलाम नबी आजाद ने NC और PDP पर साधा निशाना

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।