Move to Jagran APP

Jammu News: बीआरओ को मिली बड़ी कामयाबी, करीब तीन किमी लंबी सुंगल सुरंग को तोड़ा; आतंक पर होगा प्रहार

बीआरओ (Jammu Kashmir News) ने आज एक बड़ी सफलता हासिल की। दरअसल जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर 2.79 किलोमीटर लंबी सुंगल सुरंग को तोड़ दिया गया। जबकि 260 मीटर कंडी और 1.1 किमी भिंबर गली के अंदर सुरंग बनाने का काम लगातार चल रहा है। इस उपलब्धि के बाद लेफ्टिनेंट जनरल श्रीनिवासन ने उद्घाटन कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत भी किया। साथ ही इसके बारे में विस्तार से अपनी बातें रखी।

By Agency Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Tue, 14 May 2024 06:57 PM (IST)
Hero Image
Jammu News: बीआरओ को मिली बड़ी कामयाबी, करीब तीन किमी लंबी सुंगल सुरंग को तोड़ा। फाइल फोटो
पीटीआई, राजौरी/जम्मू। (Jammu Kashmir Hindi News) सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने मंगलवार को जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर 2.79 किलोमीटर लंबी सुंगल सुरंग को तोड़कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। बीआरओ प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल रघु श्रीनिवासन ने रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण परियोजना को अगले कुछ वर्षों में पूरा करने की उम्मीद जताई है।

1.1 किमी भिंबर गली के अंदर सुरंग बनाने का काम जारी

अखनूर और पुंछ को जोड़ने वाली सुंगल, रणनीतिक राष्ट्रीय राजमार्ग 144-ए पर चार सुरंगों में से दूसरी है, जिसे गोल्डन आर्क रोड के रूप में भी जाना जाता है। जिसने मील का पत्थर हासिल किया है। इससे पहले, 700 मीटर लंबी नौशेरा सुरंग को 28 जनवरी को सफलता मिली थी। जबकि 260 मीटर कंडी और 1.1 किमी भिंबर गली के अंदर सुरंग बनाने का काम जारी है।

जम्मू-पुंछ लिंक तेजी से आगे बढ़ रहा है- एलजी श्रीनिवासन

लेफ्टिनेंट जनरल श्रीनिवासन ने सुंगल सुरंग के उद्घाटन समारोह में पत्रकारों से कहा कि यह हम सभी के लिए एक महान क्षण है क्योंकि जम्मू-पुंछ लिंक तेजी से आगे बढ़ रहा है और अगले कुछ वर्षों में पूरा होने की राह पर है। पाकिस्तान का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को समर्थन देने वाले पड़ोसी देश की 'नापाक गतिविधियों' को देखते हुए यह सड़क रणनीतिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण है।

नौशेरा और सुंगल सुरंगें इस साल के अंत तक होगी पूरी-बीआरओ

लेफ्टिनेंट जनरल श्रीनिवासन ने कहा कि पुंछ, राजौरी और अखनूर के सीमावर्ती क्षेत्र महत्वपूर्ण रक्षा स्थान हैं और जब आप बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान कर रहे हैं तो यह स्वचालित रूप से रक्षा तैयारियों को बढ़ाने में मदद करता है। बीआरओ प्रमुख ने कहा कि नौशेरा और सुंगल दोनों सुरंगें इस साल के अंत तक पूरी हो जाएंगी।

यह भी पढ़ें: Jammu News: अमरनाथ गुफा मंदिर की यात्रा की योजना बना रहे तीर्थयात्रियों को इस साल मिलेगा बेहतर ट्रैक

उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण सड़क परियोजना के पूरा होने के बाद, जम्मू और पुंछ के बीच यात्रा का समय वर्तमान आठ घंटों से लगभग आधा कम हो जाएगा। सड़क चौड़ीकरण और चार सुरंगें हर मौसम में कनेक्टिविटी प्रदान करेंगी और लोगों को एक सुरक्षित यात्रा प्रदान करेंगी।

उन्होंने कहा कि राजमार्ग का 200 किलोमीटर लंबा अखनूर-पुंछ खंड सीमावर्ती क्षेत्र की समग्र आर्थिक समृद्धि को आगे बढ़ाएगा। बेहतर सड़कें बड़े पैमाने पर विकास का मार्ग प्रशस्त करेंगी और निवेशक बड़ी परियोजनाओं के साथ आगे आएंगे। अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग की प्रगति में तेजी आई है और परियोजना 2026 तक पूरी होने की उम्मीद है।

बीआरओ दूरदराज के इलाकों को जोड़ने के लिए कर रहा काम

बीआरओ (BRO News) प्रमुख ने कहा कि बीआरओ दूरदराज के इलाकों को जम्मू-पुंछ क्षेत्र के प्रमुख केंद्रों से जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं का नेतृत्व कर रहा है। नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर रक्षा बुनियादी ढांचे के बारे में पूछे जाने पर, महानिदेशक ने कहा कि इसका विकास एक सतत प्रक्रिया है और बीआरओ अंतर्राष्ट्रीय सीमा, एलओसी और नियंत्रण रेखा पर रणनीतिक सड़कों के निर्माण और उन्नयन के द्वारा रक्षा बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। 

उन्होंने ये भी कहा कि बीआरओ और उसका प्रोजेक्ट संपर्क अपने जिम्मेदारी वाले क्षेत्र के नागरिकों के "जीवन बनाने, जुड़ने, देखभाल करने और बचाने" की अपनी प्रतिबद्धता में दृढ़ हैं। यह 'सड़कें देश बनाएं' की कहावत में विश्वास करती है और सामाजिक-आर्थिक प्रगति को बढ़ावा देने के लिए सीमा सड़कों के बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए खुद को फिर से समर्पित कर दिया है।

यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir News: श्रीनगर में हुए कम वोटिंग को गुलाम नबी आजाद ने अनुच्छेद 370 से जोड़ कही ये बात

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।