BSF ने आरएस पुरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, तलाशी के दौरान भारी मात्रा में हथियार बरामद
जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में बीएसएफ ने घुसपैठ (Infiltration attempt in RS Pura sector) की कोशिश को नाकाम कर दिया है। सतर्क जवानों ने संदिग्ध गतिविधि देखी। सतर्क जवानों को देखकर घुसपैठिया गोला बारूद छोड़कर वापस भाग गया। तलाशी के दौरान भारी मात्रा हथियार बरामद हुए। घटनास्थल से पाकिस्तान निर्मित बैग एक सिगरेट का पैकेट व कुछ अन्य सामान भी बरामद किए गए।
पीटीआई, जम्मू। जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में सतर्क बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। शनिवार मध्य रात्रि में सैनिकों ने सीमा पर संदिग्ध गतिविधि देखी, जिसमें एक घुसपैठी सीमा क्षेत्र में बीएसएफ बाड़ की ओर आते देखा गया। सतर्क सैनिकों ने घुसपैठ के प्रयास को विफल कर दिया।
तलाशी में भारी मात्रा में मिले हथियार
प्रवक्ता ने बताया कि इलाके की गहन तलाशी ली गई जिसमें एके असॉल्ट राइफल, दो मैगजीन, 17 राउंड, दो पिस्तौल, चार मैगजीन और 20 राउंड बरामद हुए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शनिवार देर रात सीमा पार से घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे एक सशस्त्र आतंकवादी की गतिविधि को देखकर बीएसएफ ने मशीन गन से कुछ राउंड फायरिंग की।
यह भी पढ़ें- J&K Election: प्रधानमंत्री के रोड शो के बाद कटड़ा में छा गया कृष्णा, Narendra Modi App पर आई तस्वीर#WATCH | J&K: BSF troops foiled an infiltration bid in the RS Pura sector of Jammu and recovered a pistol, 4 & 9 mm rounds of magazine & AK 47 rifles. pic.twitter.com/9bkzv78Pir
— ANI (@ANI) September 22, 2024
गोला बारूद छोड़ वापस भाग गया घुसपैठिया
घुसपैठिया हथियार और गोला-बारूद छोड़कर वापस भाग गया, अधिकारियों ने कहा, आज सुबह इलाके की तलाशी के दौरान घटनास्थल से एक पाकिस्तान निर्मित बैग, एक सिगरेट का पैकेट और कुछ अन्य सामान भी बरामद किए गए।यह भी पढ़ें- J&K Terror Attack: किश्तवाड़ के जंगल में घिरे दो से तीन आतंकी, बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।