Move to Jagran APP

BSP Candidates List: जम्मू-कश्मीर की इन सीटों पर बसपा ने उतारे उम्मीदवार, जानिए किसे कहां से मिले टिकट?

BSP Candidates List जम्मू-कश्मीर में चुनावी तैयारियों के बीच बहुजन समाज पार्टी ने आज दो सीटों के लिए नामों की घोषणा कर दी है। बहुजन समाज पार्टी (BSP) की ओर से जम्मू-रियासी सीट के लिए जगदीश वर्मा और कठुआ-ऊधमपुर सीट के लिए अमित भगत को प्रत्याशियों के नामों का एलान किया है। उम्मदीवारों की घोषणा के बाद पार्टी प्रचार प्रसार में जुट गई है।

By anchal singh Edited By: Prince Sharma Updated: Thu, 21 Mar 2024 07:43 PM (IST)
Hero Image
BSP Candidates List: जम्मू-कश्मीर की इन सीटों पर BSP ने उतारे उम्मीदवार
जागरण संवाददाता, जम्मू। BSP Candidates List: जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। इसी क्रम में आज बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की ओर से जम्मू-रियासी सीट के लिए जगदीश वर्मा और कठुआ-ऊधमपुर सीट के लिए अमित भगत को प्रत्याशी घोषित किया गया।

पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Jammu Kashmir News) की मंजूरी के बाद पार्टी कार्यालय में पूर्व सांसद एवं जम्मू-कश्मीर के समन्वयक राजाराम और डा. अवतार सिंह करीमपुरी व जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष दर्शन राणा की मौजूदगी में इन दोनों सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई।

उम्मीदवारों को दिए गए निर्देश

राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार इस बार (Lok Sabha Election 2024) जम्मू रियासी सीट ओबीसी समुदाय तथा कठुआ-ऊधमपुर सीट एससी को दी गई है। इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष दर्शन राणा की अध्यक्षता में जम्मू-कश्मीर की राज्य समिति की बैठक हुई, जिसमें उपाध्यक्ष चरणजीत चरगोत्रा, प्रदेश समन्वयक गौरव, महासचिव शशि थापा व सुनील मजोत्रा आदि मौजूद थे। दोनों सीटों से सर्वसम्मति से पैनल बनाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष से अनुमोदन के लिए राष्ट्रीय कार्यालय भेजें। उम्मीदवारों की घोषणा के बाद दोनों को प्रचार शुरू करने का निर्देश दिया गया है।

सात चरणों में होगा चुनाव

बीते दिनों चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान किया। इसमें जम्मू-कश्मीर में चुनाव कब होंगे। इसकी तस्वीर भी साफ हो गई है। जम्मू-कश्मीर में 19 अप्रैल से 20 मई तक पांच चरणों में मतदान होगा। बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में भी जम्मू-कश्मीर में पांच चरणों में चुनाव संपन्न हुए थे और उस दौरान यहां छह सीटें थीं। जम्मू-कश्मीर में मौजूदा वक्त में पांच सीटें हैं। इनमें उधमपुर, जम्मू, अनंनतनाग-राजौरी, श्रीनगर तथा बारामूला शामिल हैं। वहीं पार्टियां इस बीच विधानसभा चुनाव को लेकर भी एक्शन मोड में नजर आ रही हैं। हालांकि विधानसभा चुनाव को लेकर कोई एलान नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir News: पुलिस के हत्थे चढ़ा आतंकी संगठन ISIS का इंडिया चीफ हारिश फारूकी, STF ने साथी को भी किया गिरफ्तार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।