Move to Jagran APP

Jammu: आप की राह पर बसपा! केजरीवाल की तर्ज पर BSP देगी जम्मू-कश्मीर में लोगों को फ्री बिजली-पानी

Jammu News बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने कहा कि आने वाले समय में अगर बसपा जम्मू-कश्मीर की सत्ता में आती है ताे लोगों को खासकर किसानों को बिजली पानी जैसी सुविधाएं मुफ्त प्राप्त होंगी। क्योंकि यह मूलभूत सुविधाएं हैं। सोमवार को बहुजन समाज पार्टी (BSP) की ओर से रायपुर सतवारी में कार्यक्रम कराया गया जिसमें लोगों से बातचीत की गई।

By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Tue, 01 Aug 2023 07:16 AM (IST)
Hero Image
Jammu: आप की राह पर बसपा! केजरीवाल की तर्ज पर BSP
जागरण संवाददाता, जम्मू। बहुजन समाज पार्टी ने कहा कि आने वाले समय में अगर बसपा जम्मू-कश्मीर की सत्ता में आती है ताे लोगों को खासकर किसानों को बिजली पानी जैसी सुविधाएं मुफ्त प्राप्त होंगी। क्योंकि यह मूलभूत सुविधाएं हैं। सोमवार को बहुजन समाज पार्टी की ओर से रायपुर सतवारी में कार्यक्रम कराया गया जिसमें लोगों से बातचीत की गई।

उनकी परेशानियों को भी सुना गया। वहीं नेताओं ने कहा कि पार्टी को और मजबूत बनाया जाए ताकि पार्टी सशक्त रूप से जम्मू-कश्मीर में उभरे। इस दौरान कहा गया कि आने वाले चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए पार्टी लोकसभा व स्थानीय निकाय, पंचायत के चुनावों में भाग लेगी और जीत भी दर्ज करेगी।

बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव दर्शन राणा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जिला प्रधान तरसेम लाल, तरसेम कुमार, रतन लाल,चमन लाल थापा, जनक राज, शेरचंद, सेवा राम आदि भी मौजूद थे।

इस मौके पर बैठक को संबोधित करते हुए बसपा के प्रदेश महासचिव दर्शन राणा ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे आगामी सभी चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार रहें और पार्टी को विजय की ओर लेकर जाए। उन्होंने कहा कि निकाय तथा पंचायती चुनावों में बहुजन समाज पार्टी हर एक बार तरह इस बार भी अपने उम्मीदवार मैदान में उतारेगी। लोकसभा के लिए भी बसपा की तैयारी है।

उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी देश की ऐसी राष्ट्रीय पार्टी है जो सभी लोगों को साथ लेकर चलती है। खासकर समाज के पिछड़े तथा गरीब लोगों की आवाज को बुलंद करती है। उन्होंने कहा कि अगर बसपा जम्मू कश्मीर में सत्ता में आई तो जनता को बिजली, पानी जैसी मूलभूत सेवाएं मुफ्त दी जाएंगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।