Jammu News: सड़क पर दौड़ती मिनीबस में चली गोली, जम्मू विश्व विद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर घायल; जानें पूरा मामला
Jammu Firing News जम्मू में सड़क पर दौड़ती मिनीबस में गोलियां चल गई। बस में सवार जम्मू विश्व विद्यालय का असिस्टेंट प्रोफेसर घायल हो गए। गांधी नगर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद भारती राज को विशेष उपचार के लिए जम्मू के राजकीय मेडिकल कॉलेज व अस्पताल जीएमसी में रेफर कर दिया गया। ऐसी घटना होने से जम्मू के लोग दहशत में आ गए हैं।
जागरण संवाददाता, जम्मू। Jammu Firing News: शहर के ग्रीन बेल्ट गांधी नगर इलाके में चली मिनीबस में गोली चलने से उसमें सवार जम्मू विश्व विद्यालय का असिस्टेंट प्रोफेसर घायल हो गए। गोली मिनीबस में सवार सुनार के शोरूम में तैनात एक निजी सिक्योरिटी गार्ड की लाइसेंसी 12 बोर की पिस्तौल से चली। गोली असिस्टेंट प्रोफेसर भारती राज की दाहिनी बाजू में लगी।
जीएमसी अस्पताल में किया भर्ती
गांधी नगर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद भारती राज को विशेष उपचार के लिए जम्मू के राजकीय मेडिकल कॉलेज व अस्पताल जीएमसी में रेफर कर दिया गया।
गांधी नगर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए निजी सिक्योरिटी गार्ड सुरजीत सिंह पुत्र प्रेम सिंह जो मिल रूप से कालाकोट का रहने वाला है इन दिनों भागड़ मंडी, त्रिकुटा नगर में रह रहा था को हिरासत में ले लिया। उसके विरुद्ध हथियार को लेकर लापरवाही बरतने और दूसरे की जान को खतरे में डालने का मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें: PM Modi Kashmir Visit: धारा 370 हटने के बाद कल पहली बार कश्मीर आएंगे पीएम मोदी, सुरक्षा व्यवस्था हुई चाक-चौबंद
दहशत में लोग
यह घटना बुधवार सुबह 10:30 बजे की है। बिक्रम चौक से गांधी नगर गोल मार्केट की ओर जा रही मिनीबस जैसे ही ग्रीन बेल्ट पार्क के पास पहुंची तो उसमें से गोली चलने की आवाज आई। जिससे वहां दहशत फैल गई। अचानक से मिनीबस में सवार एक यात्री भागता हुआ मिनीबस से बाहर निकला। उसकी बाजू में से खून निकल रहा था।यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: गुलाम नबी आजाद ने जम्मू-कश्मीर की इस सीट से उम्मीदवार का किया एलान, जी.एम सरूरी लड़ेंगे चुनाव
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।