जम्मू-कश्मीर: रियासी में शिवखोड़ी जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस हादसे का शिकार, 9 लोग घायल
Jammu Kashmir Accident News जम्मू-कश्मीर के रियासी में शिवखोड़ी मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में 12 तीर्थयात्री घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीर्थयात्री माता वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन करने के बाद शिव खोड़ी मंदिर जा रहे थे। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।
जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू-कश्मीर के रियासी में शिवखोड़ी जा रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। अधिकारियों ने बताया कि शिवखोड़ी मंदिर जा रहे 9 तीर्थयात्री बुधवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में एक वाहन से टकरा जाने के बाद घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना सिंबल चौक पर हुई। उस दौरान उत्तर प्रदेश के 35 से 40 तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस विपरीत दिशा से आ रहे एक अन्य वाहन से टकरा गई।
उन्होंने बताया कि 12 तीर्थयात्री घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीर्थयात्री माता वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन करने के बाद शिव खोड़ी मंदिर जा रहे थे।
उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे श्रद्धालु
सभी यात्री उत्तर प्रदेश के सीतापुर के रहने वाले थे, जो श्री वैष्णो देवी के दर्शन करने के बाद भोलेनाथ के दर्शन के लिए शिवखोड़ी जा रहे थे। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसी के साथ मौके पर पहुंचे रियासी के डिप्टी कमिश्नर विशेष पाल महाजन ने यात्रियों का हाल जाना और मौजूद अधिकारियों को शिवखोड़ी यात्रियों की हर संभव सहायता का निर्देश दिया।
जानकारी के मुताबिक, श्री वैष्णो देवी के दर्शन के बाद श्रद्धालु बस नंबर जेके02सीके-9237 में सवार होकर भोलेनाथ के दर्शन के लिए रनसू शिवखोड़ी रवाना हुए। बस में लगभग 40 यात्री सवार थे। जब उनकी बस काला क्षेत्र में पहुंची तो सामने से आ रही एक मिनी बस नंबर जेके02एई 3618 के साथ उसकी आमने-सामने टक्कर हो गई।
नौ यात्री घायल
इस हादसे में नौ शिवखोड़ी यात्री घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर रियासी के एसएचओ पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंच गए। इसी बीच रियासी के डिप्टी कमिश्नर विशेष पाल महाजन अपने काफिले के साथ वहां पहुंचे।
उन्होंने शिवखोड़ी यात्रियों से बातचीत कर उनका हाल जानने के साथ ही उनकी मदद के लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। घायलों का उपचार रियासी जिला अस्पताल में किया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।