Move to Jagran APP

CBI Raids : जम्मू व सांबा में 13 अलग-अलग स्थानों पर सीबीआई का छापा, एक जेकेएएस अधिकारी के घर की भी हो रही जांच

सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि फिलहाल रिकार्ड की जांच की जा रही है। जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही इस संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी जाएगी। जिन-जिन स्थानों पर ये छापे मारे गए हैं वहां सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध रखा गया है।

By rahul sharmaEdited By: Rahul SharmaUpdated: Wed, 30 Nov 2022 01:30 PM (IST)
Hero Image
रिकार्ड की जांच के साथ-साथ संबंधित अधिकारियों व लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।
जम्मू, जेएनएन : केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई की अलग-अलग टीमों ने एक साथ जम्मू और सांबा में 13 अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की है। अभी तक मिली सूचना में यह बात सामने आई है कि सीबीआई ने ये छापे वित्तीय लेखा सहायकों की भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के पेपर लीक मामले में मारे हैं। सीबीआई की ये टीमें पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों के साथ इन स्थानों पर पहुंची हैं। जिन लोगों के घरों व कार्यालयों में ये मारे मारे गए हैं, उनमें एक जेकेएएस अधिकारी का कार्यालय भी शामिल है।

सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि फिलहाल रिकार्ड की जांच की जा रही है। जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही इस संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी जाएगी। जिन-जिन स्थानों पर ये छापे मारे गए हैं, वहां सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध रखा गया है। न तो किसी को कार्यालय अथवा मकान से बाहर आने की इजाजत दी जा रही है और न ही बाहर से किसी को अंदर जाने दिया जा रहा है। रिकार्ड की जांच के साथ-साथ संबंधित अधिकारियों व लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। अन्य विवरण प्रतीक्षारत है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।