Move to Jagran APP

CBSE Class 12th Result 2022 : सीबीएसई की बारहवीं में जम्मू कश्मीर का 97.81 प्रतिशत और लद्दाख का 96.53 प्रतिशत रहा परिणाम

CBSE Class 12th Result 2022 जम्मू कश्मीर में प्रदेश के शिक्षा बोर्ड की ओर से दसवीं व बारहवीं कक्षा का परिणाम घोषित किया जा चुका है जबकि इस समय सीबीएसइ के विद्यार्थी अपने परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे थे।

By Rahul SharmaEdited By: Updated: Fri, 22 Jul 2022 08:49 PM (IST)
Hero Image
विद्यार्थियों की नजर अब नीट की परीक्षा के परिणाम पर टिक गई है।
जम्मू, जागरण संवाददाता : CBSE Class 12th Result 2022 : सीबीएसई की बारहवीं कक्षा के परीक्षा का परिणाम में जम्मू कश्मीर के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया है। यहां का रिजल्ट 97.81 प्रतिशत रहा। वहीं लद्दाख का परीक्षा परिणाम 86.53 प्रतिशत रहा। बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बिश्नाह के लाल और जम्मू संस्कृति स्कूल के छात्र सुशांत कुमार चखारिया ने 99.6 प्रतिशत अंक हासिल कर माता-पिता और क्षेत्र का नाम रोशन किया।

वहीं ऊधमपुर की बेटी पर्ल डोगरा ने 99 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले का गौरव बढ़ाया। वह भविष्य में डाक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहती है। वहीं बिश्नाह की बेटी सिमरन ने 98 प्रतिशत अंक लाकर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। कठुआ के रहने वाले विवेक ने 95 फीसद अंक हासिल किए हैं। जैसे ही परिजनों ने विवेक का परिणाम देखा, घर में ही नहीं पूरे मुहल्ले में खुशी का माहौल व्याप्त हो गया। सभी ने परिवार के साथ मिठाई बांटकर खुशी मनाई।

जम्मू कश्मीर में विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों सहित सौ से अधिक सीबीएसई स्कूल हैं, जहां बारहवीं कक्षा के परिणाम के घोषित होने के बाद हलचल शुरू हो गई। स्कूलों ने भी अपना परिणाम डाउनलोड कर बच्चों को इस बारे जानकारी दी और परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को स्कूलों में बुलाकर उन्हें बधाई देना शुरू कर दी।

जम्मू कश्मीर में प्रदेश के शिक्षा बोर्ड की ओर से दसवीं व बारहवीं कक्षा का परिणाम घोषित किया जा चुका है, जबकि इस समय सीबीएसई के विद्यार्थी अपने परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे थे। जम्मू कश्मीर के बारहवीं कक्षा के सीबीएसई विद्यार्थियों में परिणाम को लेकर इसलिए भी इंतजार था कि यहां पर प्रधानमंत्री विशेष छात्रवृति योजना के तहत भी आनलाइन आवेदन करने हैं। इसके अलावा जम्मू के कलस्टर यूनिवर्सिटी में भी दाखिलों के लिए पंजीकरण शुरू हो गया जिनमें सीबीएसई के विद्यार्थी परिणाम घोषित न होने के चलते आवेदन नहीं कर पा रहे थे।

उधर, इस परिणाम के घोषित होने के बाद अब मेधावी बच्चों ने दूसरे राज्यों के प्रोफेशनल कोर्स करवाने कालेजों में दाखिलों के लिए अपनी कमर कस ली है। जेईई मेंस की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों ने इंजीनयरिंग कालेजों में दाखिले की तैयारी तेज कर दी है जबकि डाक्टर बनने का सपना देख रहे विद्यार्थियों की नजर अब नीट की परीक्षा के परिणाम पर टिक गई है।

बारहवीं की इस परीक्षा में 91 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले माधवन वैद का कहना है कि वह सीए बनना चाहता है। वह सीए में दाखिले के लिए एंट्रेस परीक्षा की तैयारी कर रहा है। इस परिणाम से उसको आत्मविश्वास मिला है।उसे उम्मीद है कि वह एंट्रेस भी पास कर लेगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।