Move to Jagran APP

Jammu : अमेजन गिफ्ट कार्ड के नाम पर साइबर ठग लगा रहे लोगों को चूना

एसएसपी संदीप चौधरी ने बताया कि प्रदेश भर में रोजाना कई लोग आन लाइन ठगी का शिकार होकर अपनी खून पसीने की कमाई को गवा रहे है। आन लाइन ठग इन दिनों से प्रचलित तरीका लोगों से अमेजन गिफ्ट कार्ड के जरिए रुपये ट्रांसफर करने को कह रहे है।

By Vikas AbrolEdited By: Updated: Mon, 29 Aug 2022 06:54 PM (IST)
Hero Image
संदेश में वह आप से पांच या दस हजार रुपये का अमेजन गिफ्ट कार्ड उनके बैंक खाते में डलवा दे।
जम्मू, जागरण संवाददाता : पुलिस की साइबर क्राइम इंवेस्टिगेशन विंग के एसएसपी संदीप चौधरी कर कहना है कि इन दिनों अमेजन गिफ्ट कार्ड और अश्लील वीडियो काल के माध्यम से लोग आन लाइन ठगी का सबसे अधिक शिकार हो रहे है।

एसएसपी संदीप चौधरी ने बताया कि प्रदेश भर में रोजाना कई लोग आन लाइन ठगी का शिकार होकर अपनी खून पसीने की कमाई को गवा रहे है। आन लाइन ठग इन दिनों से प्रचलित तरीका लोगों से अमेजन गिफ्ट कार्ड के जरिए रुपये ट्रांसफर करने को कह रहे है। आन लाइन ठग आप को अपने किसी वरिष्ठ अधिकारी या जो लोग आप पर प्रभाव रखते है कि डिस्प्ले फोटो लगा कर अनजान नंबर से व्ह्टएप संदेश भेजते है। संदेश में वह आप से पांच या दस हजार रुपये का अमेजन गिफ्ट कार्ड उनके बैंक खाते में डलवा दे। ठगों ने अपने अमेजन वेलेट बनाया हुआ होता है। जैसे ही आप गिफ्ट कार्ड भेजते है तो आप उसी समय ठगी का शिकार हो जाएंगे। यह रुपये आप के अधिकारी या प्रभाव रखने वाले लोगों को नहीं मिलते, बल्कि ठगों के खाते में चले जाते है। इसके लिए यदि आप को यह संदेश मिला है तो इस नंबर को तुरंत ब्लाक कर दे। साइबर हेल्पलाइन नंबर 1090 पर तुरंत संपर्क करे।

इसी प्रकार दूसरी ठगी का मामले लोगों को निजी और वित्तीय जीवन को प्रभावित कर रहा है। लोग सेक्सटारशन का शिकार हो रहे है। इस ठगी में पीड़ित को अज्ञात नंबर से वाट्सएप काल आएगी। जब लोग इस वाट्सएप काल को उठाते है तो स्किन के दूसरी ओर एक महिला आपत्तिजनक हालत में होगी। इस गिरोह के सदस्य आप का स्क्रीन शार्ट को खींच लेंगे। इसके बाद एक व्यक्ति आप से संपर्क करेगा और कहेगा कि आप की अश्लील वीडियो हमारे पास है। वह आप से 50 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये की मांग करेगा। यदि आप रुपये नहीं देते है तो यह वीडियो वायरल कर दी जाएगी।

इसी गैंग का दूसरा सदस्य पुलिस कर्मी बन कर फोन करेगा और कहेगा कि आप तुरंत उनके खाते में रुपये डला दे नहीं तो आप पर थाने में मामला दर्ज कर लिया जाएगा। कुछ देर के बाद इसी गैंग का एक अन्य सदस्य खुद को यू-ट्यूब का सदस्य बता कर फोन करेंगे। फोन करने वाला व्यक्ति कहेगा कि यदि आप ने उसे रुपये नहीं दिए तो वह तीन घंटे में वीडियो को यू-ट्यूब में डाल दी जाएगी। ऐसे में आप कभी भी रुपये किसी को मत दे। आप पीड़ित है, तुरंत अपने परिवार से इस बारे में बात करे। साइबर हेल्प लाइन में संपर्क करे या फिर नजदीकी पुलिस थाने में जाए। जम्मू और श्रीनगर में दो साइबर पुलिस थाने ऐसे ही ठगों से निपटने के लिए स्थापित किए गए है। एसएसपी साइबर साइबर क्राइम इंवेस्टिगेशन संदीप चौधरी ने कहा कि रोजाना उनके पास से इस प्रकार की ठगी से जुड़ी शिकायतें मिल रही है और वह लोगों को ठगे से बचा भी रहे है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।