Jammu News: मुख्य चुनाव अधिकारी पोले ने चुनाव के दिन संघर्ष विराम उल्लंघन को लेकर जताई उम्मीद, बोले- मतदान को बाधित करने...
उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्य चुनाव अधिकारी पीके पोले ने नियंत्रण रेखा के पास के इलाकों में मतदान के दिन कोई संघर्ष विराम न होने की उम्मीद जताई है। इसके साथ ही अगर बांदीपोरा में राजदान दर्रा खराब मौसम के कारण बंद होता है तो भारतीय वायु सेना की मदद से मतदान सामग्री पहुंचाई जाएगी।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। जम्मू-कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी पीके पोले ने रविवार को उम्मीद जताई कि नियंत्रण रेखा के पास पड़ने वाले इलाकों में मतदान के दिन सीमा पार से कोई संघर्ष विराम उल्लंघन नहीं होगा।
उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में स्वीप (सिस्टमेटिक वोटर एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) के तहत एक कार्यक्रम में भाग ले रहे पोले ने कहा कि हमें उम्मीद है कि पिछले पांच वर्षों से नियंत्रण रेखा पर जारी संघर्ष विराम के कारण इस बार सीमावर्ती क्षेत्रों में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित किए जाएंगे।
वायुसेना पहुंचाएगी मतदान सामग्री
उन्होंने कहा कि एलओसी के पास पड़ने वाले इलाकों में पहले से ही योजना बनाई गई है और अगर बांदीपोरा जिले में राजदान दर्रा खराब मौसम या किसी अन्य कारण से बंद रहता है तो भारतीय वायु सेना मतदान सामग्री, ईवीएम मशीनों और मतदान कर्मचारियों को पहुंचाएगी।ये भी पढ़ें: Jammu News: करोड़ों रुपये की हेरोइन के साथ पंजाब के दंपति समेत तीन गिरफ्तार, पुलिस पूछताछ में बताया सरगने का नाम
पांच साल से सीमा पर संघर्ष विराम
पोले ने कहा कि अगर सीमा पार से यहां मतदान गतिविधियों को बाधित करने का कोई प्रयास किया जाता है तो उसके लिए एक योजना भी शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि आम तौर पर पिछले पांच साल से सीमा पर संघर्ष विराम है और ऐसा नहीं लगता कि यहां मतदान को बाधित करने के लिए सीमा पार से कोई प्रयास किया जाएगा।20 मई को बांदीपोरा में होगी वोटिंग
उन्होंने कहा कि हम पूरी तरह से तैयार हैं कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से होगा और अगर कोई कोशिश होगी तो भी मतदान कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वीप के दौरान लोगों खासकर युवाओं का उत्साह देखने के बाद बड़ी संख्या में मतदाता 20 मई को बांदीपोरा में वोट डालने के लिए निकलेंगे।
ये भी पढ़ें: Terror Attack in Poonch: 'पुंछ व राजौरी में आतंकी गतिविधियों पर काबू पाने की जरूरत', कांग्रेस ने की हमले की निंदा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।