Jammu Kashmir Cloudburst: रामबन में बादल फटने से 3 की मौत, 4 लापता; राहत और बचाव कार्य जारी
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir Cloudburst) के रामबन में बादल फटा है। इस दर्दनाक हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस घटना में चार लोग लापता हो गए हैं। लापता लोगों के खोजबीन के लिए तलाशी अभियान जारी है। इस मामले में जिला प्रशासन ने बचाव और राहत कार्यों के लिए एनडीआरएफ (NDRF) को तैनात किया है।
एएनआई, राजगढ़। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir Cloudburst) के रामबन से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां बादल फटने से तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं, चार लोग लापता बताए जा रहे हैं। जिला प्रशासन ने खोजबीन, बचाव और राहत कार्यों के लिए एनडीआरएफ (NDRF) को तैनात कर दिया है।
#WATCH | J&K: A cloudburst in Rajgarh, Ramban claimed 3 lives while leaving 4 others missing. District Administration has mobilised NDRF and all available resources for search, rescue and relief operations. pic.twitter.com/0FkIe6kwle
— ANI (@ANI) August 28, 2024
यह भी पढ़ें:Tehri Cloudburst: रात एक बजे खिड़की से आने लगा पानी, जैसे ही घर से निकले मां-बेटे आंखों के सामने बह गया मकान
Cloud Burst: पौड़ी व उत्तरकाशी में फटा बादल, मलबे की चपेट में आए दर्जनों घर, हाईवे धंसा; राहत-बचाव में जुटा प्रशासन
खबर अपडेट हो रही है...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।खबर अपडेट हो रही है...