'भारत आइए, करेंगे स्वागत', राजनाथ सिंह बोले- कश्मीर की खुशहाली से POK के लोग प्रेरित, पाकिस्तान को दिखाया आईना
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने गुलाम कश्मीर के निवासियों को भारत आने का न्योता देकर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। पाकिस्तान गुलाम कश्मीर के लोगों पर जुल्म ढा रहा है जिससे तंग आकर वे भारत आना चाहते हैं। भारतीय जनता पार्टी ने इस मुद्दे को चुनावी मुद्दा बनाते हुए कहा है कि गुलाम कश्मीर हमारा है और हम इसे लेकर रहेंगे।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। पाकिस्तान की दमनकारी नीतियों के खिलाफ आंदोलन कर रहे गुलाम कश्मीर के निवासियों को भारत आने का निमंत्रण देकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पड़ौसी देश की दुखती रग को छेड़ दिया है। पाकिस्तान के लिए गुलाम कश्मीर के लोगों को जोर जबरदस्ती संभालना मुश्किल हो रहा है।
कश्मीर की राजनीति में पाकिस्तान से बातचीत के मुद्दे को तूल दी जा रही है। ऐसे हालात में भाजपा ने भी पलटवार करते हुए गुलाम कश्मीर के लोगों पर पड़ौसी देश के जुल्म का हवाला दे स्पष्ट संकेत दिया है कि यह भाजपा का बड़ा चुनावी मुद्दा है। भाजपा 370 हटने के बाद कश्मीर में बेहतर हो रहे हालात पर जोरशोर से लोगों के बीच प्रचार कर रही है।
खुली हवा में सांस लेने का मिले मौका
कश्मीर में विकास, पर्यटन में भारी वृद्धि, पाकिस्तान के कब्जे वाले लोगों को प्रेरित कर रही हैं कि उन्हें भी इस ओर आजाद फिजा में सांस लेने का मौका मिले। ऐसे में रक्षामंत्री ने उन्हें भारत का हिस्सा बनने को निमंत्रण देकर उनका मनोबल बढ़ाया है। इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह ने भी कहा था कि गुलाम कश्मीर हमारा है व हमे इसे लेकर रहेंगे।पीओके के लोगों को विदेशी मानता पाकिस्तान
वहीं रक्षामंत्री राजनाथ पहले भी कह चुके हैं कि हम गुलाम कश्मीर पर अपना दावा कभी नही छोड़ेंगे। उनका कहना है कि हमें इस जीतने की जरूरत नही है क्योंकि कश्मीर में रही खुशहाली से प्रेरित होकर गुलाम कश्मीर के लाेग भारत का हिस्सा बनना चाहते हैं। अब विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच उन्होंने यह कहकर भी इस मुद्दे को तूल दिया कि पाकिस्तान गुलाम कश्मीर के निवासियों को विदेशी मानता है।
भारत के साथ देख रहे अपना भविष्य
रक्षामंत्री का गुलाम कश्मीर के निवासियों को भारत का हिस्सा बनने का रक्षामंत्री का निमंत्रण बहुत मायने रखता है, हम अब गुलाम कश्मीर के लिए पाकिस्तान पर हमला करने की रणनीति पर काम नहीं कर रहे हैं। अब वहां के लोगों को सहयोग देने की रणनीति पर काम हो रहा है जो अपना भविष्य भारत के साथ देख रहे हैं।यह सेवानिवृत मेजर जनरल गोवर्धन सिंह जम्वाल कहना है। उनका कहना है कि गुलाम कश्मीर में आंदोलन का नेतृत्व कर रहे लोगों को मारा जा रहा है। वे हमारे साथ आना चाहते हैं, हम उन्हें विश्वास दिला रहे हैं कि पूरी मदद करेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।