Jammu Kashmir News: आर्टिकल 370 निरस्तीकरण की वर्षगांठ को कांग्रेस ने बताया काला दिवस, मोदी सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
आर्टिकल 370 हटाए जाने के पांच साल पूरे होने पर कांग्रेस ने पांच अगस्त को काला दिवस (Black Day) मनाया। इसके साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Congress Committee) ने सोमवार को काले बैच और झंडा लहराकर प्रदर्शन किया। इसके साथ ही मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। क्योंकि इस दिन लोगों की पहचान अधिकार और मान-सम्मान पर चोट की गई है
राज्य ब्यूरो, जम्मू। आर्टिकल 370 हटाए जाने के पांच साल पूरे होने को कांग्रेस ने काला दिवस के रूप में मनाया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने काले बैच लगाकर और काले झंडा लहरा कर मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इसके साथ ही चुनाव से पहले राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग उठाई।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान विकार रसूल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पार्टी मुख्यालय शहीदी चौक के बाहर धरना दिया और नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं में जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा कम करके केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए। प्रदेश कांग्रेस कमेटी, जिला कांग्रेस कमेटी और पार्टी के अन्य अग्रणी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने धरने में भाग लिया।
कांग्रेस ने मनाया काला दिवस
विकार रसूल ने कहा कि पिछले पांच साल से जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने के वादे किए जा रहे हैं, लेकिन इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है। ऐतिहासिक डोगरा राज्य का दर्जा कम किया गया है। इसलिए आज के दिन को काला दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, क्योंकि लोगों की पहचान, अधिकार और मान-सम्मान पर चोट की गई है। भाजपा को इसका जवाब देना चाहिए।ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir News: आर्टिकल 370 निरस्तीकरण के पांच साल पूरे होने पर PM Modi ने दी प्रतिक्रिया, बोले- 'नए युग की शुरुआत'
चुनाव से पहले राज्य का दर्जा बहाल करने की उठाई मांग
उन्होंने बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, टैक्स, बिजली के मीटर, पानी पर टैक्स, वृद्धावस्था पेंशन बंद करने, अस्थायी कर्मियों की समस्याओं को उजागर किया। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले ही राज्य का दर्जा बहाल किया जाए। प्रदर्शनकारियों में कार्यवाहक प्रधान रमन भल्ला, चौधरी लाल सिंह, जहांगीर मीर, बलबीर सिंह, वेद महाजन, यशपाल कुंडल और अन्य शामिल हुए।ये भी पढ़ें: Srinagar News: सेना ने षड्यंत्र विफल कर पांच आतंकी मददगारों को पकड़ा, आर्टिकल 370 हटने से आतंकियों में बौखलाहट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।