रियासी के मंदिर में तोड़फोड़ मामले में कांग्रेस ने की न्यायिक जांच की मांग, कहा- दोषियों की पहचान और साजिश का हो पर्दाफाश
रियासी में शिव मंदिर अटैक मामले में अब कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आई है। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर न्यायिक जांच की मांग की है तथा प्रशासन से इस मामले में दोषियों की पहचान और साजिश का पर्दाफाश करने की गुहार लगाई। इस मामले में अब तक 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है। कांग्रेस का कहना है कि इस घटना से लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है।
हिरासत में लिए गए पंद्रह लोग
धार्मिक स्थल पर शनिवार शाम को धरमाड़ी इलाके के एक गांव में एक आगंतुक ने तोड़फोड़ की, जिसको बाद तनाव और विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। मामले की जांच के तहत पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने 15 से अधिक संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है।लोगों की धार्मिक भावनाओं को पहुंची ठेस: रमन भल्ला
घटना को अंजाम देने वालों और साजिशकर्ताओं को जल्द गिरफ्तार कर न केवल उन पर पीएसए लगाया जाएगा बल्कि अन्य सख्त कदम भी उठाए जाएंगे। छोटे-बड़े प्रत्येक मंदिर की सूची तैयार कर वहां सीसीटीवी लगवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
शिवखोड़ी यात्रियों पर हमला करने वाले आतंकियों को खाना, पानी, आश्रय और अन्य सहयोग देने वाले एक मददगार को गिरफ्तार किया गया है। आतंकियों की खोज में अभियान जारी है, जिस दिन भी वह हाथ लगेंगे, उनका खात्मा किया जाएगा।
-मोहिता शर्मा, एसएसपी
यहां पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है, रेलगाड़ी पहुंच गई है, इस तरह का विकास कुछ लोगों को रास नहीं आ रहा है, जिस वजह से वह यहां का माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। हिरासत में लिए गए 12 लोगों से पूछताछ जारी है।
कुछ और लोग भी हिरासत में लिए गए हैं। जिसने भी इस तरह की घटना को अंजाम देकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, हमारी गारंटी है कि उसपर पीएसए लगाने के साथ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।
-विशेष पाल महाजन, जिला उपायुक्त