Move to Jagran APP

कांग्रेस समर्थकों ने भाजपा पर लगाया आरोप- गलत इस्तेमाल किया जा रहा आजाद का नाम

गौरव चोपड़ा ने कहा कि कुछ दिन पहले भाजपा के प्रदेश प्रधान रविंद्र रैना का ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें वह अपनी ही पार्टी के एक पूर्व विधायक को यह कह रहे हैं कि मैं आपका इलाके को विधानसभा क्षेत्र में सीट में दिलवा दूंगा।

By Rahul SharmaEdited By: Updated: Mon, 28 Feb 2022 01:23 PM (IST)
Hero Image
गौरव चोपड़ा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल चोपड़ा के बेटे हैं जो गुलाम नबी आजाद के बेहद करीबी हैं।
जम्मू, राज्य ब्यूरो : पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद के भतीजे मुबशिर आजाद के भाजपा में शामिल होने के बाद राजनीति तेज हो गई है। गुलाम नबी आजाद के समर्थक नेताओं ने आज पत्रकार वार्ता कर आरोप लगाया कि आजाद के नाम बिना वजह इस्तेमाल किया जा रहा है। आजाद के समर्थकों गौरव चोपड़ा जो जम्मू नगर निगम में कारपोरेटर हैं, उन्होंने कुछ अन्य नेताओं के साथ कहा कि मुबशिर का आजाद के साथ कोई लेना देना नहीं है और गुलाम नबी आजाद के नाम का गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है।

मुबशिर कभी कांग्रेस में नहीं रहें। उन्होंने इसके लिए भाजपा को राजनीति करने के जिम्मेदार ठहराया। गौरव चोपड़ा ने कहा कि कुछ दिन पहले भाजपा के प्रदेश प्रधान रविंद्र रैना का ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें वह अपनी ही पार्टी के एक पूर्व विधायक को यह कह रहे हैं कि मैं आपका इलाके को विधानसभा क्षेत्र में सीट में दिलवा दूंगा। इससे पता चलता है कि भाजपा किस तरह के हथकंडे अपना रही है। गौरव चोपड़ा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल चोपड़ा के बेटे हैं जो गुलाम नबी आजाद के बेहद करीबी हैं।

जब भी आजाद जम्मू आते हैं तो उनके दौरे का आयोजन गौरव चोपड़ा की तरफ से किया जाता है। गत दिनों आजाद के तीन दिवसीय दौरे का प्रबंधन भी गौरव ने ही किया था। चोपड़ा ने कहा कि गुलाम नबी आजाद के नाम का गलत इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। इस मामले में उनका कोई लेना देना नहीं है। भाजपा इस मुद्दे पर राजनीति कर रही है।

वहीं प्रदेश कांग्रेस कमेटी जम्मू कश्मीर के मुख्य प्रवक्ता रविंद्र शर्मा ने कहा कि मुबशिर कभी कांग्रेस में नहीं रहें। हमें इसकी कोई जानकारी नहीं है कि मुबशिर कांग्रेस के कार्यकर्ता थे। इस मुद्दे पर भाजपा राजनीति कर रही है।  

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।