Bharat Jodo Yatra में लाल सिंह के शामिल होने पर बवाल, महबूबा मुफ्ती ने कहा- 'मुझे फर्क नहीं पड़ता'
19 जनवरी को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करने वाली है। इस यात्रा में पूर्व मंत्री लाल सिंह के शामिल होने पर बवाल मचा हुआ है। बुधवार को पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Wed, 18 Jan 2023 03:30 PM (IST)
जम्मू, एएनआई। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अब जल्द ही जम्मू-कश्मीर में एंट्री करने वाली है। घाटी में प्रवेश से पहले ही राजनीति भूचाल आ गया है। पार्टी की प्रवक्ता दीपिका पुष्कर नाथ ने इस्तीफा दे दिया। सूत्रों के मुताबिक उनके इस्तीफे की वजह लाल सिंह हैं जिन्हें हाल ही में यात्रा में शामिल होने की इजाजत मिली थी। लाल सिंह के यात्रा में शामिल होने पर अब जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने राहुल गांधी का समर्थन किया है।
यह भी पढ़ें: Live Assembly Election 2023 Dates: त्रिपुरा में 16 और नगालैंड-मेघालय में 27 फरवरी को होगा मतदान, 2 मार्च को आएंगे नतीजे
'मुझे फर्क नहीं पड़ता'
बुधवार को जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी का कोई भी समर्थन करें, उन्हें फर्क नहीं पड़ता । महबूबा मुफ्ती ने कहा, "राहुल गांधी सड़कों पर हैं, हजारों लोग उनके साथ जुड़ रहे है। राहुल गांधी एक बार फिर से देश को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। मेरे लिए यह मायने नहीं रखता कि कौन उनके साथ जुड़ रहा है, या उसका मकसद क्या है?"महबूबा मुफ्ती ने आगे कहा कि हम भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत करते हैं और इसमें भाग लेंगे।
कौन हैं लाल सिंह?
19 जनवरी को कांग्रेस नेता नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करेगी। राहुल गांधी की यात्रा से पहले कांग्रेस को झटका लगा है और इस झटके की वजह लाल सिंह है। लाल सिंह एक पूर्व मंत्री है। लाल सिंह पर साल 2018 में कठुआ मामले के मुख्य आरोपी का समर्थन करने के आरोप लगे थे। गंभीर आरोपों के चलते लाल सिंह को कैबिनेट से इस्तीफा देना पड़ा था।यह भी पढ़ें: Manpreet Badal: मनप्रीत बादल के इस्तीफे से पंजाब कांग्रेस को बड़ा झटका, थामा बीजेपी का दामन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।दीपिका पुष्कर नाथ ने दिया इस्तीफा
जम्मू-कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा प्रवेश करने वाली है। राहुल गांधी के घाटी में पहुंचने से पहले ही कांग्रेस को झटका लगा है। कांग्रेस प्रवक्ता दीपिका पुष्कर नाथ ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया है। दीपिका के इस्तीफे की वजह लाल सिंह का भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होना बताया जा रहा है। दीपिका ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्विट करके अपनी नाराजगी भी जाहिर की। उन्होंने लिखा, "लाल सिंह के भारत जोड़ो और जम्मू कश्मीर कांग्रेस में शामिल होने के प्रस्ताव को देखते हुए, मेरे पास कांग्रेस से इस्तीफा देने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं बचा है। लाल सिंह 2018 में आरोपियों का खुलकर बचाव करके कठुआ मामले को विफल करने के लिए जिम्मेदार थे। पार्टी अब उन्हें यात्रा में शामिल होने की इजाजत दे रही है"गौरतलब है कि, कांग्रेस प्रवक्ता दीपिका पुष्कर नाथ कठुआ मामले में पीड़िता की वकील रही थीं। उन्होंने पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए लम्बी लड़ाई लड़ी थी।In view of Ch.Lal Singh's proposal of joining @bharatjodo & @INCJammuKashmir allowing the same, I am left with no other option but to resign from @INCIndia
Lal Singh was responsible in sabotaging the Kathua case in 2018 by brazenly defending .
— Deepika Pushkar Nath (@DeepikaSRajawat) January 17, 2023