Jammu News: मेयर को घेरने की तैयारी में कॉरपोरेटर, कहा- नहीं होंगे काम तो कैसे चलेगा; नहीं हुुई कोई बैठक
जम्मू नगर निगम के मेयर को अभ घेरने की तैयारी चल रही है। बता दें जम्मू नगर निगम के विपक्षी कॉरपोरेटरों ने मेयर पर हमला बोलते कहा कि अभी नगर निगम चुनावों की घोषणा नहीं हुई है और न ही कोई अधिसूचना जारी की गई है। फिर मेयर राजेंद्र शर्मा जनरल हाउस की बैठक क्यों नहीं बुला रहे।कॉरपोरेटरों के पास अब समय ही कितना बचा है।
By anchal singhEdited By: Ashish PandeyUpdated: Fri, 29 Sep 2023 10:13 AM (IST)
जागरण संवाददाता, जम्मू। MCD Corporator News अभी नगर निगम चुनावों की घोषणा नहीं हुई है और न ही कोई अधिसूचना जारी की गई है। फिर मेयर राजेंद्र शर्मा (Mayor Rajesh Sharma) जनरल हाउस की बैठक क्यों नहीं बुला रहे। कॉरपोरेटरों के पास अब समय ही कितना बचा है, उसमें भी रहे काम नहीं होंगे तो कैसे चलेगा। इसलिए बिना देरी जनरल हाउस की बैठक बुलाई जाए ताकि जाते-जाते वार्डों की बेहतरी के लिए कोई अच्छे निर्णय लेते हुए कार्याों को गति दी जा सके। यह शब्द जम्मू नगर निगम के विपक्षी कॉरपोरेटरों के हैं।
दो महीने का समय बचा है और मेयर नहीं बुला रहे बैठक
कॉरपोरेटरों का कहना है कि बिना देरी जम्मू नगर निगम के जनरल हाउस की बैठक बुलाने की मांग कर रहे हैं। निगम में कांग्रेस के चीफ व्हिप द्वारका चौधरी का कहना है कि दो महीने का समय शेष बचा है। एक-दो जनरल हाउस की बैठकें कर शहर के विकास में सभी कॉरपोरेटर योगदान दे सकते हैं लेकिन मेयर साहब बैठक ही नहीं करवा पा रहे। पिछले तीन महीनों से एक भी बैठक नहीं हुई है। उन्होंने कहा जब राजेंद्र शर्मा मेयर बने थे तो दावा करते थे कि महीने में दो बार जनरल हाउस की बैठकें करवाएंगे लेकिन यहां तो जो एक हुआ करती थी और अब वो भी बंद हो गई है।
अक्टूबर माह में उन्हें मेयर बने एक साल हो जाएगा
मेयर अब तक केवल मात्र चार-पांच बैठकें ही कर पाए हैं। वे न तो संपत्ति कर पर स्थिति स्पष्ट कर पाए हैं और न ही विकास कार्यों को गति प्रदान कर पाए हैं। वहीं कॉरपोरेटर प्रीतम सिंह का कहना है कि पिछले एक साल से नगर निगम वन मैन शो बनकर रह गया है। न तो किसी चेयरमैन की सुनी जा रही है और न ही कारपोरेटरों को जनरल हाउस की बैठक में अपनी बात रखने का मौका ही दिया गया।नहीं हुआ ये काम
अभी भी चुनावों की घोषणा नहीं हुई है। जनरल हाउस की बैठकें हो सकती हैं लेकिन करवाई नहीं की जा रहीं। स्पष्ट है कि कॉरपोरेटरों का सामना कर पाना मुश्किल हो रहा है। अधिकतर फैसले लागू ही नहीं हुए हैं। वार्डों में सफाई कर्मचारी नहीं हैं। स्ट्रीट लाइटें खराब हैं। नालों का निर्माण नहीं हो पाया।ये भी पढ़ें:- सऊदी से जम्मू के युवक का शव लाने के लिए महबूबा मुफ्ती ने विदेश मंत्री से मांगी मदद, किया ये ट्वीट
चुनावों से डरी है भाजपा- गौरव चोपड़ा
वहीं कॉरपोरेटर गौरव चोपड़ा का कहना है कि भ्रष्टाचार की जड़े नगर निगम में गहरी हैं। मेयर के नेतृत्व में निगम काम करता है। उनकी जवाबदेही बनती है। इनसे बचने के लिए वह जनरल हाउस की बैठकें ही नहीं बुलाते। चुनावों को लेकर भी भाजपा डरी हुई है। अधिकतर कारपोरेटर परेशान हैं। अपनी पार्टी के विरोध में बोल नहीं पा रहे। मेयर को बिना देरी जनरल हाउस की बैठक की घोषणा करनी चाहिए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।