Jammu Kashmir CRPF Bus Fire: रामबन में टला बड़ा हादसा, CRPF की बस में लगी आग; बाल-बाल बचे जवान
Jammu Kashmir CRPF Bus Fire जम्मू कश्मीर के रामबन में सीआरपीएफ की बस में आग लग गई। बस में बैठे जवानों को सुरक्षित बस से निकाल लिया गया। जानकारी के अनुसार रामबन जिले में तकनीकी खराबी के कारण श्रीनगर से जम्मू जा रही सीआरपीएफ की एक बस में आग लग गई। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी। सभी सीआरपीएफ जवान सुरक्षित हैं।
पीटीआई, रामबन/जम्मू। Jammu Kashmir CRPF Bus Fire: जम्मू कश्मीर के रामबन में सीआरपीएफ की बस में आग लगने की घटना सामने आई है। बस में बैठे जवान बाल-बाल बचे हैं। जानकारी के अनुसार रामबन जिले में तकनीकी खराबी के कारण श्रीनगर से जम्मू जा रही सीआरपीएफ की एक बस में आग लग गई। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी।
ऐसे लगी आग
बस में बैठे जवानों को सुरक्षित बस से निकाल लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले की बस में दोपहर में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैटरी चश्मा के पास आग लग गई। आग पर काबू पा लिया गया और कोई घायल नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि वाहन को कुछ क्षति पहुंची है।
सभी जवान सुरक्षित: एसएचओ
रामबन के एसएचओ विजय कोटवाल ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आग इंजन वायरिंग में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। उन्होंने कहा कि बस में यात्रा कर रहे सीआरपीएफ जवान सुरक्षित हैं।यह भी पढ़ें: Jammu-Kashmir News: आतंकी का साथ देने वाले पर जम्मू-कश्मीर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आरोपी का मकान जब्त
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।