CRPF महानिदेशक ने लिया कश्मीर में ऑपरेशनल तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों व जवानों के समर्पण को सराहा
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के महानिदेशक सुजाय लाल थाउसेन ने ऑपरेशनल तैयारियों का आकलन करने और क्षेत्र में तैनात कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए कश्मीर का दौरा किया। महानिदेशक ने लेथपोरा पुलवामा में स्थित भर्ती प्रशिक्षण केंद्र और दक्षिण कश्मीर में सीआरपीएफ बटालियन का भी दौरा किया। महानिदेशक ने सीआरपीएफ अधिकारियों और जवानों के अटूट समर्पण की सराहना की।
By Jagran NewsEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Fri, 29 Sep 2023 03:18 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, जम्मू। CRPF Director General Sujay Lal Thousen Jammu Kashmir Visit केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक सुजाय लाल थाउसेन ने ऑपरेशनल तैयारियों का आकलन करने और क्षेत्र में तैनात कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए कश्मीर का दौरा किया।
महानिदेशक ने लेथपोरा पुलवामा में स्थित भर्ती प्रशिक्षण केंद्र और दक्षिण कश्मीर में सीआरपीएफ बटालियन का भी दौरा किया। उनके साथ जम्मू-कश्मीर जोन सीआरपीएफ (CRPF) के अतिरिक्त महानिदेशक नलिन प्रभात, कश्मीर ऑपरेशन सेक्टर सीआरपीएफ के महानिरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार वर्मा और श्रीनगर सेक्टर सीआरपीएफ के आईजी अजय यादव भी थे।
सीआरपीएफ कर्मियों का मनोबल बढ़ाया
सीआरपीएफ के एक प्रवक्ता के अनुसार उच्च पदस्थ अधिकारियों के साथ इस दौरे का उद्देश्य ऑपरेशनल तैयारियों का आकलन करना और क्षेत्र में तैनात सीआरपीएफ कर्मियों का मनोबल बढ़ाना था। प्रवक्ता ने कहा कि उनका दौरा भर्ती प्रशिक्षण केंद्र से शुरू हुआ जहां महानिदेशक ने सुविधाओं का सावधानीपूर्वक निरीक्षण किया और प्रशिक्षुओं के साथ सार्थक बातचीत की।उन्होंने प्रशिक्षण और ऑपरेशनल तैयारियों में उत्कृष्टता के लिए सीआरपीएफ की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए हुए प्रेरणा शब्द साझा किए। इसके बादए वे त्राल पुलवामा में 180 बटालियन के लिए रवाना हुए जहां सीआरपीएफ कर्मियों ने महानिदेशक थाओसेन को गार्ड आफ आनर दिया गया। उन्होंने शहीद मुकेश लाल मीना बैरक का भी उद्घाटन किया जो कर्तव्य के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुर नायकों को एक श्रद्धांजलि है।
ये भी पढ़ें:- लद्दाख में चीन को मिलेगा करारा जवाब, सियाचिन पहुंचे आर्मी कमांडर ने रणनीतिक तैयारियों को दी धार
सीआरपीएफ अधिकारियों और जवानों की सराहना की
प्रवक्ता ने कहा कि सैनिक सम्मेलन के दौरान उन्होंने सीआरपीएफ अधिकारियों और जवानों के अटूट समर्पण की सराहना की और देश की सुरक्षा के प्रति उनकी दृढ़ प्रतिबद्धता की सराहना की। यह यात्रा गर्मजोशी के साथ संपन्न हुई। इस दौरान थाओसेन 180 बटालियन में बड़ाखाना में भोजन के लिए कर्मियों के साथ शामिल हुए।
सौहार्द के ऐसे क्षण उन बंधनों को मजबूत करते हैं जो सीआरपीएफ की ताकत और एकता को परिभाषित करते हैं। थाउसेन की यात्रा ने राष्ट्र की सुरक्षा और कल्याण के प्रति सीआरपीएफ की अटूट प्रतिबद्धता की पुष्टि की। प्रवक्ता ने कहा यह क्षेत्र में तैनात सीआरपीएफ कर्मियों के समर्पण और बलिदान को स्वीकार करने का एक अवसर भी है।
ये भी पढ़ें:- मेयर को घेरने की तैयारी में कॉरपोरेटर, कहा- नहीं होंगे काम तो कैसे चलेगा; नहीं हुुई कोई बैठक
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।