जम्मू-कश्मीरः सीआरपीएफ की मददगार हेल्पलाइन ने कश्मीर में बदला नंबर
सीआरपीएफ की मददगार हेल्पलाइन ने यह जानकारी ट्वीटर पर भी दी है। कई लोग इस नंबर पर संपर्क कर जम्मू कश्मीर और लद्दाख के वर्तमान हालात के बारे में भी जानकारी हासिल कर रहे हैं।
By Rahul SharmaEdited By: Updated: Mon, 12 Aug 2019 01:04 PM (IST)
जम्मू, राज्य ब्यूरो। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरीपीएफ) की श्रीनगर आधारित हेल्पलाइन मददगार ने अपना नंबर बदल दिया है। कश्मीर में टेलीफोन सेवा ठप होने के कारण यह नंबर बदला गया है। अब कश्मीर में मदद के लिए 9469793260 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। पहले यह नंबर 14111 था।
सीआरपीएफ की मददगार हेल्पलाइन ने यह जानकारी ट्वीटर पर भी दी है। कई लोग इस नंबर पर संपर्क कर जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के वर्तमान हालात के बारे में भी जानकारी हासिल कर रहे हैं।
सीआरपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, यह हेल्पलाइन लोगों को श्रीनगर में चल रहे पुलिस स्टेशनों के नंबर भी बता रही है, ताकि किसी भी प्रकार की सहायता के लिए उनसे भी संपर्क किया जा सके। कश्मीर में सीआरपीएफ की 65 बटालियन सुरक्षा के लिए तैनात हैं। सीआरपीएफ ने जून 2017 में कश्मीर में मददगार हेल्पलाइन बनाई थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।