Jammu News: 23 दिसंबर को दिल्ली में लगेगा नेताओं का दरबार,आगामी चुनाव में भाजपा के ये होंगे चुनावी मुद्दे
Jammu Kashmir Politics भाजपा अपनी सियासी जमीन मजबूत करने के लिए केंद्रीय योजनाओं के भरोसे है। प्रदेश ही नहीं केंद्रीय आलाकमान भी इसी रणनीति के साथ आगे बढ़ता हुआ दिखाई देता है। नई दिल्ली में 23 दिसंबर को प्रदेश के नेताओं को बैठक में बुलाया गया है। इस दो दिवसीय बैठक में सभी प्रदेशों के अध्यक्षों संगठन महामंत्रियों हिस्सा लेने के लिए बुलाया गया है।
By Monu Kumar JhaEdited By: Monu Kumar JhaUpdated: Mon, 18 Dec 2023 03:37 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, जम्मू। प्रदेश में भाजपा अपनी सियासी जमीन मजबूत करने के लिए केंद्रीय योजनाओं के ही भरोसे है। आम लोगों को केंद्रीय योजनाओं से जोड़कर ही वह अपने साथ खड़ा करना चाहती है। प्रदेश ही नहीं केंद्रीय आलाकमान भी इसी रणनीति के साथ आगे बढ़ता दिखाई देता है।
23 दिसंबर को प्रदेश के नेताओं को बैठक के लिए बुलाया गया दिल्ली
नई दिल्ली में 23 दिसंबर को प्रदेश के नेताओं को बैठक में बुलाया गया है। इस दो दिवसीय बैठक में सभी प्रदेशों के अध्यक्षों, संगठन महामंत्रियों हिस्सा लेने के लिए बुलाया गया है।
जम्मू कश्मीर से इसमें हिस्सा लेने के लिए प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना(State President Ravindra Raina), संगठन महामंत्री अशोक कौल व कुछ अन्य वरिष्ठ नेता जाएंगे। नए वर्ष की शुरुआत से ही प्रदेश भाजपा नई ऊर्जा के साथ लोगों के बीच जाएगी।
यह भी पढ़ें: 'लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे फारूक अब्दुल्ला', इन सांसदों को भी टिकट नहीं देगी NC; नए चेहरों पर खेलेगी दाव