Move to Jagran APP

DDC Chairman Jammu Kashmir: कश्मीर घाटी में गुपकार गैंग को करारा झटका, श्रीनगर-शोपियां चेयरमैन सीट पर अपनी पार्टी का कब्जा

अपनी पार्टी के उम्मीदवार मलिक ने नेशनल कांफ्रेंस के कैसर गनई को 7 वोटों से हराकर श्रीनगर डीडीसी चेयरमैन पद अपना कब्जा जमा लिया है। शोपियां से डीडीसी चेयरमैन की उम्मीदवार बिलकिसा अख्तर ने भी अपने प्रतिद्वंद्वी को मात देकर चेयरमैन पद पर कब्जा जमा लिया है।

By Rahul SharmaEdited By: Updated: Sat, 06 Feb 2021 03:09 PM (IST)
Hero Image
उन्होंने नेशनल कांफ्रेंस के उम्मीदवार को हराकर अपनी जीत दर्ज की है।
श्रीनगर, जेएनएन: कश्मीर घाटी में गुपकार गैंग को करारा झटका लगा है। जम्मू-कश्मीर को फिर से राज्य का दर्जा दिलाने केे इरादे के साथ घाटी में गठित पीपुल्स एलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन (PAGD) के हाथ से श्रीनगर और शोपियां जिला परिषद की सीटें निकल गई। श्रीनगर और शोपियां में जिला परिषद में चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन अपनी पार्टी के निर्वाचित हुए।

जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के उम्मीदवार आफताब मलिक ने आखिरकार डॉ फारूक अब्दुल्ला का गढ़ माने जाने वाले श्रीनगर में जीत का झंडा गाढ़ दिया। यहीं नहीं अपनी पार्टी की शोपियां से डीडीसी चेयरमैन की उम्मीदवार बिलकिसा अख्तर ने भी अपने प्रतिद्वंद्वी को मात देकर चेयरमैन पद पर कब्जा जमा लिया है।

आज श्रीनगर जिला विकास परिषद चेयरमैन पद के लिए चुनाव में उन्होंने नेशनल कांफ्रेंस के उम्मीदवार को हराकर अपनी जीत दर्ज की है। अपनी पार्टी के उम्मीदवार मलिक ने नेशनल कांफ्रेंस के कैसर गनई को 7 वोटों से हराकर श्रीनगर डीडीसी चेयरमैन पद अपना कब्जा जमा लिया है। 

श्रीनगर डीडीसी चेयरमैन के आज हुए चुनावों में परिषद के 14 सदस्यों में से 13 ने भी भाग लिया। एक सदस्य अनुपस्थित था। अपनी पार्टी के उम्मीदवार आफताब मलिक के हक में 10 सदस्यों ने अपना मत डाला जबकि उनके खिलाफ खड़े नेशनल कांफ्रेंस के कैसर गनई ने मात्र तीन वोट ही हासिल किए। डीसी श्रीनगर शाहिद इकबाल ने चुनावी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपनी पार्टी के उम्मीदवार आफताब मलिक को विजयी घोषित कर दिया।

आपको बता दें कि श्रीनगर की यह सीट ओपन थी। यहां जिला विकास परिषद में जीत हासिल करने वाले उम्मीदवारों में तीन जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी, एक नेशनल कांफ्रेंस, एक पीडीपी, एक जेकेपीएम, एक भाजपा और सात निर्दलीय थे। 

वहीं शोपियां की बात करें तो वहां भी जम्मू कश्मीर अप्नी पार्टी के उम्मीदवारों ने अपनी जीत के झंडे गाढ़ दिए हैं। पार्टी के उम्मीदवारों ने चेयरमैन ही नहीं उपचेयरमैन के पद पर भी कब्जा किया है। अपनी पार्टी की बिलकिस अख्तर ने 8 वोट हासिल किए जबकि PAGD उम्मीदवार ने 6 वोट। वाइस चेयरमैन पद के लिए उतरे उम्मीदवारों ने बराबर वोट हासिल किए। इसके बाद ड्रा के माध्यम से विजयता तय किया गया। अपनी पार्टी के उम्मीदवार ने वाइस चेयरमैन का पद भी जीत लिया।

जैनपोरा वॉची की रहने वाली बिलकिस अख्तर शोपियां सीट से डीडीसी चेयरमैन जबकि इरफान मन्हास वाइस चेयरमैन होंगे। आपको बता दें कि शोपियां से PAGD और अपनी पार्टी की स्थिति बराबर थी। दोनों को ही सात-सात सदस्यों का समर्थन हासिल था। PAGD सदस्यों में से एक ने अपनी पार्टी की उम्मीदवार बिलकिस के हक में वोट डालकर उन्हें विजयी बना दिया।

सीपीआई (एम) के उम्मीदवार मोहम्मद अफजल जो जिला सचिव सीपीआई (एम) भी हैं और पोमबाई सीट पर डीडीसी चुनाव जीते हैं, उन्हें सर्वसम्मति से कुलगाम का डीडीसी चेयरमैन चुन लिया गया। उन्हें सभी 13 उम्मीदवारों का समर्थन प्राप्त था। वहीं मंजगाम सीट से डीडीसी चुनाव जीतने वाले नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार शाजिया पोसवाल को सर्वसम्मति से वाइस चेयरमैन चुना गया। इस बीच माकपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक कुलगाम एमवाई तारिगामी ने एक ट्वीट में विजयी उम्मीदवारों को बधाई दी।

आपको बता दें कि माकपा गुपकार एलायंस का एक प्रमुख घटक है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।