Jammu News: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का कल राजौरी व पूंछ दौरा, छठे दिन भी तलाशी अभियान जारी
बुधवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह राजौरी-पुंछ के दौरे पर रहेंगे। उनके इस प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गई है। सुरक्षाबलों ने वीरवार को सवानी सुरनकोट में सैन्य दल पर हमले में लिप्त आतंकियों की मदद के संदेह में एक दर्जन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। सेना का आज यानी छठे दिन भी आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnaath Singh) के बुधवार को प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर राजौरी-पुंछ (Rajouri-Poonch Visit) में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इस बीच, सुरक्षाबलों ने वीरवार को सवानी सुरनकोट में सैन्य दल पर हमले में लिप्त आतंकियेां की मदद के संदेह में एक दर्जन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
आतंकियों को पकड़ने के लिए सवानी, टोपा पीर और मुगल रोड के साथ सटे इलाकों में सेना का तलाशी अभियान आज लगातार छठे दिन भी जारी रहा। थलसेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने बीते सोमवार को राजौरी-पुंछ का दौरा कर हालात का जायजा लिया है।
21 दिसंबर को हुआ था आंतकि हमला
सुरनकोट के सवानी इलाके में 21 दिसंबर वीरवार को आतंकियों के एक हमले में चार सैन्यकर्मी बलिदानी हो गए थे। इस हमले में तीन से पांच आतंकी शामिल थे। हमले के एक दिन बाद तीन ग्रामीणों की संदिग्धावस्था मे माैत हो गई थी।स्थानीय लोगों के अनुसार, इन तीनो को सुरक्षाबलाें ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था और सुरक्षाबलों की पिटाई से ही मौत हई है। एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है,जिसमें जवानों को कुछ ग्रामीणों की पिटाई करते दिखाया गया है।
बुधवारो को रक्षा मंत्री करेंगे दौरा
संबधित अधिकारियों ने बताया कि आतंकी हमले में चार सैन्यकर्मियों के बलिदान और तीन ग्रामीणों की सुरक्षाबलाें की कथित हिरासत में मौत से उपजे हालात का जायजा लेने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को राजौरी-पुंछ का दौरा करेंगे। वह डेरा की गली में भी जाएंगे और संबधित सैन्य यूनिट के अधिकारियो व जवानों से भी बातचीत करेंगे।वह पीड़ित ग्रामीणों से भी मुलाकात करेंगे। उनके साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी रहेंगे। रक्षा मंत्री सेना की 16 कोर के अधिकारियों के के साथ भी एक बैठक करेंगे और दिल्ली लौटने से पूर्व राजभवन जम्मू में एक उच्चस्रतयी बैठक सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।