'सजग रहकर करें कार्रवाई, जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद खत्म कर देगी सेना' राजौरी में राजनाथ सिंह ने बढ़ाया सेना का मनोबल
Rajnath Singh Visit पुंछ में आतंकी हमले में चार जवानों के बलिदान होने व उसके अगले दिन तीन ग्रामीणों के संदिग्ध हालत में शव मिलने के बाद हालात का जायजा लेने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को राजौरी पहुंचे। उनके साथ उपराज्यपाल और सेवा प्रमुख भी हैं। रक्षा मंत्री ने कहा कि घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि भारतीय सेना जम्मू कश्मीर से आतंकवाद का सफाया कर देगी। इसके साथ ही हमें और सजग रहने की भी जरूरत है। उन्होंने जवानों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि देश की रक्षा करने के साथ-साथ देशवासियों का दिल जीतना भी सैनिकों की जिम्मेदारी है। ऐसी कोई चूक नहीं होनी चाहिए, जिससे कोई भारतवासी आहत हो। उन्होंने सैनिकों से कहा कि हम युद्ध भी जीतेंगे और आतंकियों का सफाया भी करेंगे।
पुंछ में आतंकी हमले में चार जवानों के बलिदान होने व तीन ग्रामीणों की मौत के बाद राजौरी पहुंचे रक्षा मंत्री ने सुरक्षा हालात की समीक्षा भी की।राजौरी में बुधवार को सेना के 25 डिवीजन मुख्यालय में सैनिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, जब एक भी सैनिक बलिदान होता है तो हम सो नहीं पाते हैं। यह दुखद है कि हमारे चार सैनिक बलिदान हुए। इस घटना के बाद हम आश्वस्त करते हैं कि इसे रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे। आप पर कोई नजर डाले, यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सैनिक के बलिदान होने की क्षति को पूरा नहीं किया जा सकता है। मैं आप सभी से एक विशेष अनुरोध भी करना चाहता हूं कि देश की रक्षा की जिम्मेदारी निभाते हुए आपके कंधों पर अपने देशवासियों का दिल जीतने की भी बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि वह जानते हैं कि सुरक्षाबल इस दिशा में प्रयास करते हैं और कभी-कभी गलतियां भी हो सकती हैं, प्रयास ऐसी गलतियों से बचने का होना चाहिए।रक्षा मंत्री ने कहा कि देश की सेवा करते समय अपने आप को लोगों से जोड़े रखें और उनका विश्वास जीतें। सैनिकों को समय-समय पर लोगों से मिलना चाहिए और उनका हालचाल पूछना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य युद्ध जीतना और आतंकवाद को खत्म करना है। उन्होंने सैनिकों से जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को खत्म करने के संकल्प के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया और कहा कि देश को पूरा विश्वास है कि वह अपने मिशन में सफल होंगे। आतंकियों से लोहा लेते बलिदान हुए सैनिकों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि देश सैनिकों की असाधारण वीरता का ऋणी रहेगा। उन्होंने घायल सैनिकों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।
इससे पहले सुबह साढ़े ग्यारह बजे राजनाथ सिंह जम्मू पहुंचे और वायुसेना के हेलीकाप्टर से सीधे राजौरी रवाना हो गए। रक्षा मंत्री ने दोपहर करीब 12 बजे राजौरी स्थित डिवीजन मुख्यालय में सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में राजौरी-पुंछ के सुरक्षा हालात की जानकारी ली। बैठक में थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे, उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी व सेना की सोलह कोर के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
मृतकों के स्वजन से की मुलाकात
उन्होंने राजौरी के डाक बंगला में संदिग्ध हालात में मारे गए पुंछ जिले के टोपा पीर गांव के तीन ग्रामीणों के स्वजन से भेंटकर उन्हें विश्वास दिलाया कि घटना की शीघ्र जांच कर न्याय दिलाया जाएगा। इस दौरान जिला के जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। उन्होंने राजौरी जिला अस्पताल जाकर घायलों का हाल भी जाना।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।