Flight- Trains Delayed: सड़क से आकाश तक कोहरे का पहरा, धुंध से यातायात में आफत; छह उड़ानें रद तो 11-11 घंटे ट्रेनें लेट
कश्मीर के बाद कोहरे ने जम्मू को भी पूरी तरह अपनी आगोश में ले लिया है। जम्मू पहुंचने वाली अधिकतर ट्रेन अपने निर्धारित समय से पांच से 11 घंटे तक देरी से पहुंचीं। जम्मू एयरपोर्ट पर 15 विमान पहुंचने थे लेकिन कम दृश्यता के चलते छह उड़ानों को रद करना पड़ा। कई उड़ानें अपने निर्धारित समय से तीन से चार घंटे देरी से आई और गई।
जागरण संवाददाता, जम्मू/श्रीनगर। कश्मीर के बाद कोहरे ने जम्मू को भी पूरी तरह अपनी आगोश में ले लिया है। बुधवार देर रात से शुरू हुआ घना कोहरा (Dense Fog in Jammu Kashmir) वीरवार भी जारी रहा और इससे सड़क, रेल व हवाई सेवा प्रभावित होकर रह गई। जम्मू पहुंचने वाली अधिकतर ट्रेन अपने निर्धारित समय से पांच से 11 घंटे तक देरी से पहुंचीं।
कोहरे के कारण छह फ्लाइट्स रद
जम्मू एयरपोर्ट पर 15 विमान पहुंचने थे, लेकिन कम दृश्यता के चलते छह उड़ानों को रद करना पड़ा। इसके अलावा कई उड़ानें अपने निर्धारित समय से तीन से चार घंटे देरी से आई और गई। उधर, श्रीनगर हवाई अड्डे पर भी सुबह शेड्यूल की गई चार उड़ानें देरी से रवाना हुईं।
सड़कों पर रेंग रही गाड़ियां
यात्रियों को काफी परेशानी हुई। वहीं, सड़कों पर भी घने कोहरे के चलते वाहन चालकों को लाइट जलाकर रेंगने पर मजबूर होना पड़ा। मौजूद समय में जम्मू-कठुआ हाईवे पर जारी सड़कों, पुलों व फ्लाईओवर के निर्माण के चलते कोहरे से हादसों की आशंका भी बढ़ गई है। इस बीच, जम्मू में यातायात पुलिस ने वाहन चालकों के लिए एक एडवाइजरी जारी करते हुए सावधानी बरतने व धीमी गति से वाहन चलाने की सलाह दी है।अगले चार दिन तक जम्मू में पड़ेगा घना कोहरा
ऐसे में परेशानी यह है कि मौसम विभाग ने अगले चार दिन तक मौसम शुष्क रहने के साथ रात व सुबह घना कोहरा छाए रहने की भविष्यवाणी की है। विशेषकर जलस्रोतों के आसपास ज्यादा कोहरा रहेगा। फिलहाल, वर्षा के आसार नहीं हैं। केवल ऊपरी पहाड़ों पर 31 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते हल्की बर्फबारी व बारिश की संभावना है।जम्मू में पड़ा सर्दियों का पहला घना कोहरा
जम्मू में सुबह लोगों ने मौजूदा सर्दियों का पहला घना कोहरा देखा। दस बजे के बाद कोहरा छंटना शुरू जरूर हुआ, लेकिन चार बजे के करीब फिर से अधिकतर हिस्सों में धुंध छा गई। इसी बीच, जम्मू का अधिकतम तापमान 17.0 डिग्री व न्यूनतम पारा 5.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।