Move to Jagran APP

World Heart Day 2022 : दिल को स्वस्थ रखने के लिए अपने दिल को सभी दिलों के लिए करें इस्तेमाल, वाकेथन से दिया संदेश

इस वर्ष विश्व हृदय दिवस का थीम था दिल को सभी दिलों के लिए इस्तेमाल करें। लोगों को यह बताया गया कि मानवता प्राकृति और हर किसी के लिए दिल का प्रयोग कैसे किया जाता है। हृदय रोगों को हाराना हर धड़कते दिल की चाहत है।

By rohit jandiyalEdited By: Lokesh Chandra MishraUpdated: Thu, 29 Sep 2022 09:53 PM (IST)
Hero Image
हर वर्ष 18.6 मिलीयन लोगों की मौत हृदय रोगों के कारण होती है।
जम्मू, राज्य ब्यूरो : विश्व हृदय दिवस पर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल जम्मू के हृदय रोग विभाग के डाक्टरों ने समाज के विभिन्न वगों के साथ मिलकर वाकेथन आयोजित कर लोगों को दिल को स्वस्थ रखने का संदेश दिया। डाक्टरों ने दिल को स्वस्थ रखने के लिए जीवनशैली में बदलाव करने को कहा। जम्मू के बिक्रम चौक से शुरू हुई वाकेथन का आयोजन हृदय रोग विभाग के एचओडी डा. सुशील शर्मा ने सी-3 सोसायटी आरलैंडो यूएसए के साथ किया।

वाकेथन की समाप्ति के बाद डा. सुशील ने कहा कि सबसे अहम है कि इंसान बीमारियों से लड़ने की कसम खा ले। जम्मू के लोगों ने जिस उत्साह के साथ इस वाकेथन में भाग लिया, उससे यह साफ है कि वे किस तरह से स्वस्थ रहने के लिए जागरूक हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना की महामारी के कारण पहले ही विश्व भर में लाखों लोगों की मौत हो चुकी है। जम्मू-पुंछ से सांसद जुगल किशोर शर्मा ने झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। एम्स जम्मू के डायरेक्टर डा. शक्ति गुप्ता, चैंबर आफ कामर्स और इंडस्ट्रीज के प्रधान अरुण गुप्ता, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव डा. नरेंद्र सिंह, जीएमसी के सहायक अस्पतालों के प्रशासक अश्विनी खजूरिया, उप चिकित्सा अधीक्षक डा. संयोगिता सूदन, पूर्व प्रिंसिपल जीएमसी डा. राजेंद्र सिंह, डा. मोहन लाल, डा. अरविंद कोहली, डा. गुरजीत सिंह, डा. नसीर अली सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

इस वर्ष विश्व हृदय दिवस का थीम था दिल को सभी दिलों के लिए इस्तेमाल करें। लोगों को यह बताया गया कि मानवता प्राकृति और हर किसी के लिए दिल का प्रयोग कैसे किया जाता है। हृदय रोगों को हाराना हर धड़कते दिल की चाहत है। डाक्टरों ने कहा कि दिल ही एक ऐसा अंग है जो सुनता भी है और महसूस भी करता है। दिल की धड़कन ही किसी भी व्यक्ति की जिंदगी और मौत का फैसला करती है।

इसीलिए करवाई वाकेथन : डा. सुशील ने कहा कि हृदय रोग पूरे विश्व में तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। हर वर्ष 18.6 मिलीयन लोगों की मौत हृदय रोगों के कारण होती है। यह कुल मौतों का 31 प्रतिशत है। तंबाकू सेवन, अस्वस्थ आहार, शारीरिक रूप से सुस्त रहना और शराब के सेवन से हृदय रोग बढ़े हैं। तंबाकू सेवन, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, मोटापा, शराब के सेवन से जितनी जल्दी हो सके, उतनी जल्दी छुटकारा दिलाना है। लोगों में जागरूकता की कमी न होने के कारण भी इस रोग से वे पीड़ित हैं।

सभी आएं आगे : सांसद जुगल किशोर शर्मा ने हृदय रोगों के प्रति जागरूकता के लिए समाज के सभी वगों को आगे आने को कहा। वाकेथन पर जुटी भीड़ पर उन्होंने कहा कि यह एक अच्छा संकेत है। उन्होंने भी लोगों से नियमित तौर पर व्यायाम करने को कहा। उन्होंने दूरदराज के क्षेत्रों में कैंप आयोजित करने के लिए डा. सुशील की सराहना की।

छोड़े गुब्बारे : वाकेथन सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में समाप्त होने पर दिल की शकल के गुब्बारे छोड़े गए। इनमें हृदय रोगों को हराना, तंबाकू सेवन से परहेज, पौष्टिक आहार, मधुमेह पर नियंत्रण जैसे कई नारे लिखे थे। वहीं वाकेथन में मौजूद लारेंस पब्लिक स्कूल, मां सरस्वती स्कूल, आदर्श क्लब, वजीर जानकीनाथ मेमोरियल स्कूल, जम्मू संस्कृति स्कूल और आइडीपीएस के विद्यार्थियों ने भी नारे लिखी तख्तियां उठा रखी थी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।