Move to Jagran APP

Jammu Kashmir: पुंछ में विकास कार्यों को मिलेगी गति, 38 करोड़ रुपये के नए प्रोजेक्टों को मिली मंजूरी

डा. शाहिद ने विभागों से बजट के तहत परियोजनाओं और कार्यों को समय पर पूरा करना सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने को कहा। उन्होंने ग्रामीण विकास कार्यों में टेंडर की धीमी गति और मशीनों और ट्रांसफार्मर की मरम्मत में देरी को गंभीरता से लिया

By Vikas AbrolEdited By: Updated: Mon, 08 Nov 2021 04:13 PM (IST)
Hero Image
जनजातीय मामले विभाग के सचिव डा. शाहिद इकबाल चौधरी ने 38 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को मंजूरी दी।
जम्मू, राज्य ब्यूरो। जनजातीय मामले विभाग के सचिव डा. शाहिद इकबाल चौधरी ने पुंछ के विकास कार्यों के लिए 38 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को मंजूरी दी। उपायुक्त द्वारा जिला बजट, केंद्र प्रायोजित योजनाओं, जनजाति योजना, मिशन युवा और बीएडीपी सहित विभिन्न परियोजनाओं और योजनाओं की प्रगति के बारे विस्तार से जानकारी दी गई।

डा. शाहिद ने विभागों से बजट के तहत परियोजनाओं और कार्यों को समय पर पूरा करना सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने को कहा। उन्होंने ग्रामीण विकास कार्यों में टेंडर की धीमी गति और मशीनों और ट्रांसफार्मर की मरम्मत में देरी को गंभीरता से लिया, जिसके लिए विभागों को जिम्मेदारी तय करने के लिए कहा गया।जनजातीय योजना और सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा भी की गई।

जनजातीय मामले विभाग ने चालू वित्त वर्ष के दौरान जिला पुंछ के लिए 38.00 करोड़ रुपये की परियोजनाओं और योजनाओं को मंजूरी दी है जिसमें मेंढर में 12 स्मार्ट स्कूल, छात्रावास और प्रशासनिक ब्लॉक, पुंछ में ट्रांसफार्मर बैंक, 18 गांवों में जनजातीय संग्रहालय और अनुसंधान केंद्र, सार्वजनिक बुनियादी ढांचे पर विकास, बेहरामगला में दो दुग्ध गांव, जनजातीय पारगमन आवास, स्वास्थ्य अवसंरचना, चल औषधालय, पशु औषधालय, हैंडपंप की स्थापना, यांत्रिक कार्यशाला, सामुदायिक हॉल, पुस्तकालय, पर्यटन अवसंरचना, दो दुग्ध गांव, भेड़ फार्म और डेयरी फार्म शामिल हैं।

युवा सहभागिता कार्यक्रम के संबंध में भी चर्चा की गई और साथ ही आदिवासी विभाग की एकीकृत ग्राम विकास योजना के तहत जिले के 56 गांवों के विकास पर भी चर्चा की गई, जिसके लिए विभागों को ग्राम पंचायतों की सक्रिय भागीदारी से कुशल योजना बनाने को कहा गया। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।