Devender Singh case: कश्मीर घाटी में आतंकी गतिविधियों में इस्तेमाल किए गए 3 वाहन को NIA ने किया जब्त
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और आतंकी साजिश पर सुरक्षाबलों की नजर बनी हुई है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जनवरी 2020 की बरामदगी और देवेंद्र सिंह से हथियार और गोला-बारूद की बरामदगी से जुड़े एक मामले के सिलसिले में बड़ी कार्रवाई की है।
By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Sat, 18 Feb 2023 02:47 PM (IST)
जम्मू, पीटीआई। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और आतंकी साजिश पर सुरक्षाबलों की नजर बनी हुई है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जनवरी 2020 की बरामदगी और देवेंद्र सिंह से हथियार और गोला-बारूद की बरामदगी से जुड़े एक मामले के सिलसिले में आतंकी कार्यवाही के रूप में तीन वाहनों को जब्त किया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के डिप्टी एसपी ने इस बात की जानकारी दी।
यह भी पढ़ें Pulwama News: कभी कहलाता था आतंकवाद का गढ़, अब स्थापित होगा इस्पात संयंत्र
आतंकी गतिविधि में शामिल तीन वाहन जब्त
शनिवार को अधिकारियों ने बताया कि तीन वाहनों को आतंकी साजिश में शामिल होने के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है। इन कारों में एक हुंडई (Hyundai) i20 कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर JK-03H-1738 है, एक मारुति (Maruti) 800 कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर JK-13B-0814 है और एक हुंडई (Hyundai) i20 Sportz कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर JK-01AK-8878 है।एनआईए ने कहा कि कश्मीर घाटी में आतंकी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए ये तीनों कारें आरोपियों द्वारा इस्तेमाल की गई थीं। आतंकवाद रोधी एजेंसी ने इन वाहनों को 15 फरवरी को गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम की धारा 25 (1) के तहत जब्त कर लिया था।
क्या है मामला
यह मामला हिज्ब-उल-मुजाहिदीन (एचएम) के दो सक्रिय आतंकवादियों सहित चार आरोपियों की गिरफ्तारी से संबंधित है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर से आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए आतंकियों ने एक हुंडई आई20 कार का इस्तेमाल किया था। ये इस कार में जा रहे थे।एनआईए ने बताया कि सूचना के आधार पर इस कार को 11 जनवरी, 2020 को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में मीर बाजार पुलिस चौकी के पास श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर अल-स्टॉप नाका पर रोका गया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।