Amarnath Yatra: ब्रेक फेल होने पर चलती बस से कूदने लगे श्रद्धालु, फिर सेना ने किया ऐसा काम अब हो रही वाहवाही; Video
रामबन के नाचिलाना इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बस के ब्रेक फेल हो गए। आनन-फानन में श्रद्धालु चलती बस से कूदने लगे। वहीं सेना और पुलिस ने कुछ इस तरह से एक बड़ा हादसा होने से टाल दिया। इसके बाद सेना और जवानों के कार्य की तारीफ हो रही है। वहीं चलती बस से कूदने के कारण कुछ श्रद्धालुओं को चोटें आई हैं।
डिजिटल डेस्क, रामबन। जिले में अमरनाथ यात्रियों को वापस ला रही बस के अचानक ब्रेक फेल हो जाने के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। लोग चलती हुई बस से ही कूदने लगे। बाद में सेना और पुलिस ने रास्ते में बैरियर लगाकर किसी तरह से बस को रोका। वहीं, चलती बस में से कूदने के कारण कुछ श्रद्धालुओं को चोट आई है। बाकी सभी श्रद्धालु सुरक्षित हैं। श्रद्धालु पंजाब के होशियारपुर के बताए जा रहे हैं।
नाचिलाना इलाके का मामला
रामबन जिला के नाचिलाना इलाके में सेना, पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने अमरनाथ यात्रियों की बस को खाई में गिरने से बचा कर बड़ा हादसा टाल दिया। अमरनाथ से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस की नाचिलाना इलाके में ब्रेक फेल हो गई। बस की ब्रेक फेल होने का पता चलते ही बस में सवार श्रद्धालु घबरा गए और चीख पुकार करने लगे।
ये भी पढ़ें: Amarnath Dham Photos: हर-हर महादेव की जयकरों से गूंजा अमरनाथ धाम, बाबा बर्फानी के दर्शन को लेकर भक्तों में जबरदस्त उत्साह
सेना ने ऐसे पाया चलती बस पर काबू
इसी बीच कुछ यात्रियों ने चलती बस से नीचे छलांग लगा दी। जिससे वह नीचे गिर कर घायल हो गए। बाद में सेना और पुलिस व ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने बस का पीछा कर बस के अगले पिछले टायरों के नीचे पत्थर लगाकर किसी तरह उसे रोक लिया। यदि बस नहीं रुकती तो बस गहरी खाई में गिर सकती, जिससे एक बड़ा हादसा हो सकता था। सभी घायल यात्री सुरक्षित हैं, सेना के कैंप में उनका उपचार किया गया है। वाहन पंजीकृत यात्रा जत्था का हिस्सा नहीं था।रामबन जिले में अमरनाथ यात्रियों की बस की ब्रेक फेल हो गई और लोग चलती बस से ही छलांग लगाने लग गए, देखें Video#amarnath #Amarnathyatra #babaamarnath #ramban pic.twitter.com/dmMyHVYIyO
— DEEPAK SAXENA (@Deepaksaxena100) July 2, 2024
ब्रेक फेल हो जाने के बाद श्रद्धालुओं के कूदने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, सेना और पुलिस की मुस्तैदी से एक बड़ा हादसा होने से रुक गया।
ये भी पढ़ें: Jammu News: 'साल 1947 में 5 करोड़ मुसलमान और अब 20 करोड़...फिर भी हिंदू हिंसक?' राहुल गांधी के बयान पर SSDF ने दी प्रतिक्रिया
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।