Jammu News: 'शांतिपूर्ण चुनाव के लिए मंगवाएंगे और अर्ध सैनिक', चुनाव और आतंकवाद को लेकर बोले डीजीपी स्वैन
शांतिपूर्ण चुनाव कराने को पुलिस महानिदेशक आर आर स्वैन ने कहा कि शांति पूर्ण चुनाव कराने के लिए और अधिक अर्ध सैनिक मंगाएंगे। इसके लिए केंद्र सरकार से बात चल रही है। मतदाताओं उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों के एजेंटों की सुरक्षा करना पुलिस की जिम्मेदारी है। इसके साथ ही उन्होंने आतंकवाद को लेकर कहा कि प्रदेश में आतंकवाद और आतंकियों को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही जम्मू-कश्मीर पुलिस और सतर्क हो गई है। पुलिस महानिदेशक आरआर स्वैन ने रविवार को कहा कि प्रदेश में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिए यहां और अधिक अर्ध सैनिकों को बुलाया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार से चर्चा चल रही है।
मतदाताओं, उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों के एजेंटों की सुरक्षा पुलिस का कर्तव्य और जिम्मेदारी है। डोडा में लोक शिकायत निवारण कार्यक्रम के दौरान मीडिया कर्मियों से बातचीत में उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और आतंकियों को जड़ से समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।
जल्द ही आतंकवाद का होगा समूल नाश
पुलिस महानिदेशक स्वैन ने कहा कि आतंकवाद के समूल नाश के लिए रणनीति स्पष्ट है, जिससे सफलता भी मिलेगी। इस दिशा में पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मिलकर गंभीरता से काम कर रही हैं। लेकिन यह आश्वासन नहीं दिया जा सकता है कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद एक निश्चित तारीख पर समाप्त हो जाएगा, पर यह जरूर कह सकते हैं कि इसे तेजी से जड़ से खत्म किया जाएगा।ये भी पढ़ें: Lavender Plant: पर्यावरण के नुकसान की होगी भरपाई, लैवेंडर के पौधों से सजेगा जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे
चुनाव में सुरक्षा में पुख्ता इंतजाम प्रमुख मुद्दा- स्वैन
जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव के संचालन पर डीजीपी स्वैन ने कहा कि चुनाव में सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध पुलिस के लिए महत्वपूर्ण मुद्दा है। इस संबंध में निर्वाचन आयोग ने भी सख्त निर्देश जारी किए हैं। यह हमारी प्रमुख चिंता है कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जाए। मतदाताओं, उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों के एजेंटों को सुरक्षित वातावरण प्रदान किया जाएगा। यह हमारा कर्तव्य ही नहीं, जिम्मेदारी भी है। लोकसभा चुनाव के सुचारु और शांतिपूर्ण संचालन के लिए और अधिक सैनिकों को जम्मू-कश्मीर में लाया जाएगा। चुनाव ड्यूटी और हितधारकों की सुरक्षा के लिए और अधिक सैनिक प्रदेश में आएंगे।एसपीओ की चिंताओं पर बोले DGP स्वैन
एक सवाल के जवाब में डीजीपी स्वैन ने कहा कि पुलिस में एसपीओ की चिंताओं पर पहले से ही विचार किया जा रहा है। हमारा मानना है कि उन्हें हर वह लाभ दिया जाना चाहिए, जिसके वे हकदार हैं। हम उन्हें अच्छा पारिश्रमिक प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं। हम जल्द ही सरकार को समझाएंगे कि जो लोग परिचालन गतिविधियों में भाग ले रहे हैं, उन्हें अच्छा लाभ दिया जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें: Poonch News: रात में दिखा संदिग्ध...सुरक्षाबलों ने की फायरिंग, जारी रहा तलाशी अभियान; आसपास के इलाकों में डर का माहौल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।