Jammu News: सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक ने की उपराज्यपाल से मुलाकात, सुरक्षा हालात पर हुई चर्चा
मंगलवार को कई प्रतिनिधिमंडलों के अतिरिक्त सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक नितिन अग्रवाल ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ मुलाकात की और महानिदेशक ने राजभवन में उपराज्यपाल के साथ मुलाकात कर सुरक्षा हालात पर चर्चा भी की। वहीं कश्मीरी पंडित सभा के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात करते हुए प्रतिनिधिमंडल ने कश्मीरी पंडित समुदाय के लिए कई कल्याणकारी पहल आभार व्यक्त किया।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (LG Manoj Sinha) के साथ मंगलवार को कई प्रतिनिधिमंडलों के अतिरिक्त सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक (BSF DG Nitin Agrawal) ने मुलाकात की।
सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक नितिन अग्रवाल ने राजभवन में उपराज्यपाल के साथ मुलाकात कर सुरक्षा हालात पर चर्चा की। वहीं कश्मीरी पंडित सभा के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की।
प्रदेश सरकार का किया आभार व्यक्त
सभा के अध्यक्ष केके खोसा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने कश्मीरी पंडित समुदाय के लिए कई कल्याणकारी पहल करने के लिए उपराज्यपाल के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया।ये भी पढे़ं- अलगाववादी नेता मीरवाइज परिवार सहित पहुंचे दिल्ली, साल 2019 में किया गया था नजरबंद
उन्होंने समुदाय के विभिन्न मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए मांगों का एक ज्ञापन भी सौंपा। भाजपा जम्मू-कश्मीर किसान मोर्चा के महासचिव श्री मंजूर अहमद खान ने भी उपराज्यपाल से मुलाकात की।