Surgical Strike Row: सेना के शौर्य पर कोई सवाल नहीं किया जा सकता... दिग्विजय के बयान पर बोले राहुल गांधी
कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के सर्जिकल स्ट्राइक पर दिए बयान पर राहुल गांधी ने टिप्पणी की है। राहुल गांधी ने इसे दिग्विजय सिंह का निजी बयान बताया है। उन्होंने कहा कि मैं दिग्विजय सिंह के बयान से सहमत नहीं हूं।
'दिग्विजय सिंह के बयान से सहमत नहीं'
जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने दिग्विजय सिंह के सर्जिकल स्ट्राइक वाले बयान पर टिप्पणी की। राहुल गांधी ने दिग्विजय सिंह के बयान को उनका निजी बयान बताया है।जो दिग्विजय सिंह जी ने कहा है, मैं उससे बिल्कुल सहमत नहीं हूं।
हमारी आर्मी पर हमारा पूरा विश्वास है। अगर आर्मी कुछ करे तो सबूत देने की कोई जरूरत नहीं है।
यह दिग्विजय सिंह जी का व्यक्तिगत मत है। यह कांग्रेस का मत नहीं है।
: @RahulGandhi Ji pic.twitter.com/4Qnpn7pPKt
— Congress (@INCIndia) January 24, 2023
"सेना के शौर्य पर सवाल नहीं"
इस दौरान राहुल गांधी ने साफ कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगना सही नहीं है। उन्होंने कहा, "सेना के शौर्य पर कोई सवाल नहीं किया जा सकता। सेना जो भी करें वो शौर्य की बात होती है। अगर आर्मी कुछ करे तो सबूत देने की कोई जरूरत नहीं है।"कांग्रेस अध्यक्ष ने भी जताई असहमति
दिग्विजय सिंह के सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने वाले बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी टिप्पणी की। उन्होंने संवादाताओं ने बात करते हुए साफ कहा,"हम पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि पार्टी सेना के साथ खड़ी है। हम हमेशा देश के लिए काम करते रहे हैं और करते रहेंगे। हम अपनी सेना का बहुत सम्मान करते हैं।We have already clarified that the party stands with the Army. We have always been working for the country and will keep doing the same. We have immense respect for our Army: Congress president Mallikarjun Kharge on Digvijaya Singh's statement pic.twitter.com/Y2UyAuinvw
— ANI (@ANI) January 24, 2023