5G Simcard की एडवांस बुकिंग के झांसे में न आएं, Jammu Police के पास आनलाइन ठगी की शिकायतें दर्ज
आनलाइन ठग इस बात का लाभ उठा कर लोगों को फोन कर खुद को मोबाइल सेवा उपलब्ध करवा रही कंपनी का कर्मी बता कर लोगों को 5जी सिमकार्ड उपलब्ध करवाने की बात कहते हैं। एडवांस बुकिंग के नाम पर दस रुपये कंपनी को देने के लिए कहा जाता है।
By Dinesh MahajanEdited By: Vikas AbrolUpdated: Sun, 09 Oct 2022 01:01 PM (IST)
जम्मू, दिनेश महाजन। लोगों को तरह-तरह के लालच देकर आनलाइन ठग उन्हें चूना लगाने का काम करने में लगे रहते है। अब आनलाइन ठगों ने मोबाइल फोन के लिए 5जी सिमकार्ड उपलब्ध करवाने का झांसा देकर आमजन को ठगने का काम शुरू किया है। सिमकार्ड की एडवांस बुकिंग की पेमेंट के नाम पर ठग उनके बैंक खाते की जानकारियों हासिल करने के बाद ओटीपी हासिल कर उनकी खून पसीने की कमाई को निकाल लेते हैं। बीते कुछ दिन में पुलिस के पास कई ऐसी शिकायतें आ चुकी है। हाल ही में देश में 5जी मोबाइल सेवा लांच हुई थी। हरेक व्यक्ति को इस बात की जानकारी है और लोग 5जी सिमकार्ड हासिल करने के लिए व्याकुल हैं।
आनलाइन ठग इस बात का लाभ उठा कर लोगों को फोन कर खुद को मोबाइल सेवा उपलब्ध करवा रही कंपनी का कर्मी बता कर लोगों को 5जी सिमकार्ड उपलब्ध करवाने की बात कहते हैं। सिमकार्ड की एडवांस बुकिंग के नाम पर लोगों को दस रुपये कंपनी को देने के लिए कहा जाता है। उपभोक्ता दस रुपये में 5जी सिमकार्ड हासिल करने के लालच में फंस जाता है और दस रुपये की जगह आनलाइन ठगों से अपने जीवन की जमा पूंजी को गवा देता है। बातों की बातों में आनलाइन ठग उनके बैंक खाते की जानकारी हासिल कर लेते है और ओटीपी भेज कर बैंक खाते से रुपये निकाल लेते है।
किसी भी अनजान व्यक्ति को मोबाइल पर न दें अपनी व्यक्तिगत जानकारी
एसएसपी जम्मू चंदन कोहली का कहना है कि पुलिस लगातार लोगों को जागरूक कर रही है। उन्होंने कहा कि कोई भी अपनी व्यक्तिगत जानकारी मोबाइल पर किसी अनजान व्यक्ति को न दे। इतना नहीं मोबाइल पर आ रहे अनजान लिंक पर भी क्लिक न करें। आन लाइन जिन्हें साइबर ठग में कहते है लोगों को ठगने के नए-नए तरीके निकाल रहे हैं। इनसे बचने के लिए आमजन को जागरूक होना होगा।पुलिस द्वारा आन लाइन ठगों से बचाने के लिए जारी की गई एडवाजरी :
- फोन में प्राप्त ओटीपी या बैंक संबंधी जानकारी किसी अंजान व्यक्ति के साथ सांझा ना करें
- किसी अनजान फोन में प्राप्त लिंक इत्यादि पर क्लिक ना करे
- इंटरनेट मीडिया पर प्राइवेसी सिक्योरिटी लगाकर रखे।
- अकाउंट का मजबूत पासवर्ड बनाए और समय-समय पर बदलते रहें ।
ऑनलाइन ठगी हो जाती है तुरंत साइबर क्राइम राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या ऑनलाइन पोर्टल https://cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करवाए। इसके अलावा नजदीक पुलिस स्टेशन में जाकर ठगी बाबत शिकायत दर्ज करवाए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।