अखनूर में करोड़ों की लागत से बने डॉक्टर के क्वार्टर बने भूत बंगले, 13 साल पहले पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने करवाया था निर्माण
अखनूर के उप जिला अस्पताल में डॉक्टर के लिए बने क्वार्टर भूत बंगले बन गए। आज से 13 साल पहले पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्यामलाल शर्मा ने करोड़ों रुपए की लागत से डॉक्टर को रहने के लिए क्वार्टर बनवाए थे। जिससे डॉक्टर वहां पर रहकर लोगों को अपनी सेवाएं दे सके मगर उस दौरान 2 साल ही डॉक्टर क्वार्टर में रहे थे उसके बाद से ही क्वार्टर बंद पड़े हुए हैं।
संवाद सहयोगी, अखनूर। Jammu-Kashmir News: जम्मू और कश्मीर के अखनूर के उप जिला अस्पताल में डॉक्टर के लिए बने क्वार्टर भूत बंगले बन गए हैं। आज से 13 साल पहले पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्यामलाल शर्मा ने करोड़ों रुपए की लागत से डॉक्टर को रहने के लिए क्वार्टर बनवाए थे।
कई सालों से बंद पड़े क्वार्टर
जिससे डॉक्टर वहां पर रहकर लोगों को अपनी सेवाएं दे सके मगर उस दौरान 2 साल ही डॉक्टर क्वार्टर में रहे थे, उसके बाद से ही क्वार्टर बंद पड़े हुए हैं। लोगों का कहना है सरकार ने करोड़ों रुपए की लागत से जो क्वार्टर बनवाए थे, वहां पर डॉक्टर नहीं रहते हैं।
स्थानीय लोगों ने डॉक्टरों को उन्हीं क्वार्टर में रहने की मांग की
स्थानीय लोगों ने एलजी और चीफ सेक्रेटरी से मांग की है कि सरकार की तरफ एक ऑर्डर निकाला जाए जिससे डॉक्टर ड्यूटी के बाद डॉक्टर उन्हीं क्वार्टर में रहें और आम लोग इलाज करा सकें। हर रोज छोटी-मोटी बीमारी के लिए जिन लोगों को रेफर किया जाता है उस पर भी रोक लगा सकती है। इस विषय में स्थानीय युवक कभी राज शर्मा ने कहा अगर डॉक्टर क्वाटर में रहेंगे इससे आम लोगों को बहुत फायदा होगा।यह भी पढ़ें- लो आ गई लोहड़ी वे...पूरे देश में मची त्योहार की धूम, उपराज्यपाल ने दी पर्व की शुभकामनाएं; लोगों को दिया ये खास संदेश
जम्मू के मेडिकल कॉलेज रेफर किए जाते हैं मरीज
आए दिन शाम के समय मरीजों को जम्मू के मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया जाता है। उसपर कमी आ सकती है। पप्पू शर्मा ने कहा कि करोड़ों रुपए का चक्कर करके सरकार द्वारा क्वार्टर बनाए गए हैं वहां पर डॉक्टरों ने रहना चाहिए और अपनी सेवा लोगों को देनी चाहिए। अखनूर सीमावर्ती और पहाड़ी क्षेत्र है आए दिन जहां पर बड़ी-बड़ी घटना होती रहती हैं इसलिए डॉक्टरों का क्वार्टर में रहना बनता है और गरीब लोग इनका फायदा मिल सकता है।
यह भी पढ़ें- Jammu News: जम्मू कश्मीर में पंचायत मतदाता सूची में होगी संशोधन, अधिसूचना जारी; ये हुआ है बदलाव
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।