Lok Sabha Election 2024: 'सत्ता का लिया मजा, लोगों को बनाया मूर्ख', DPAP प्रमुख गुलाम नबी आजाद ने NC और PDP पर साधा निशाना
Lok Sabha Election 2024 जम्मू-कश्मीर की क्षेत्रीय पार्टियों नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी पर डीपीएपी प्रमुख गुलाम नबी आजाद ने जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब संसद में आर्टिकल 370 को हटाया गया तब भी ये क्षेत्रीय पार्टियां चुप रहीं। वहीं इन पार्टियों ने लोगों को मूर्ख बनाया है। उन लोगों ने सत्ता का मजा लिया और निर्दोष लोगों की हत्याओं का कारण बनी।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के चेयरमैन गुलाम नबी आजाद ने जम्मू-कश्मीर की क्षेत्रीय पार्टियों नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रीय पार्टियों ने स्वायत्तता और सेल्फ रूल के नारे लगाकर लोगों को गुमराह किया है। आजाद ने कहा कि इन क्षेत्रीय पार्टियों के नेता संसद में उसे समय चुप रहे जब सरकार ने अनुच्छेद 370 को हटाया था। अब नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी इन मुद्दों को नहीं उठा रही हैं। इन पार्टियों ने लोगों को मूर्ख बनाया है। सत्ता का मजा लिया और निर्दोष लोगों की हत्याओं का कारण बनी हैं।
अनंतनाग हमेशा ही मेरे दिल में रहा- गुलाम नबी आजाद
उन्होंने कहा कि यह पार्टियों सत्ता के लिए किसी के साथ भी गठबंधन कर सकती हैं लेकिन लोगों के साथ न्याय नहीं कर सकती। कोकरनाग में जनसभा में आजाद ने कहा कि इस जगह के साथ उनका विशेष लगाव है क्योंकि उनके दादा मूल रूप से कोकरनाग के रहने वाले थे। उसके बाद हम डोडा चले गए लेकिन इस क्षेत्र के साथ उनका विशेष लगाव रहा है। हमें इस रिश्ते का पुनर्निर्माण करना है। अनंतनाग हमेशा ही मेरे दिल में रहा है। मैंने वहां पर मेडिकल कालेज, डिग्री कॉलेज, अस्पताल और स्कूल बनवाएं। कोकरनाग के लिए मै विशेष आग्रह करना चाहता हूं।
ये भी पढ़ें: Poonch News: आतंकी ठिकाने से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और वायरलेस बरामद, सुरक्षाबलों ने चलाया तलाशी अभियान
उन्होंने फिर दोहराया कि अगर वह सत्ता में आते हैं तो रोशनी योजना को बहाल किया जाएगा। आजाद ने बेरोजगारी की समस्या से निपटने के लिए समाधान करने पर जोर देते हुए कहा कि जो उच्च शिक्षा हासिल नहीं है उन्हें ऋण दिया जाए जिससे वह अपना बिजनेस शुरू करके आजीविका कमा सकें।
गरीब वर्ग को मिलेगा निशुल्क बिजली और राशन- गुलाम नबी आजाद
गुलाम नबी आजाद ने पर्यटन को बढ़ावा दिए जाने पर जोर देते हुए कहा कि सत्ता में आने पर समाज के गरीब वर्ग के लोगों को निशुल्क बिजली, राशन उपलब्ध करवाया जाएगा। उनकी कोशिश होगी कि ढांचागत विकास पर जोर दिया जाएगा, जिसमें सड़कों का निर्माण, अस्पताल और ट्रिपल शिफ्ट में काम किया जाएगा।ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir News: प्रदेश के इस जिले को जल्द मिलेगा पहला सरकारी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।