Jammu: 'विधानसभा और लोकसभा की सभी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव', जनसभा में बोले DPAP के संस्थापक गुलाम नबी आजाद
लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के संस्थापक गुलाम नबी आजाद ने हुंकार भरी है। उन्होंने कहा कि हम विधानसभा और लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियों को जनता ने बड़ी ही गंभीरता के साथ जानना है जो काम 70 सालों में नहीं हुए। वह मैंने मुख्यमंत्री रहते ढाई वर्ष के कार्यकाल मे करवा दिए।
संवाद सहयोगी, सांबा। डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी विधानसभा और लोकसभा की सभी सीटों पर अपने प्रतिनिधि उतारेगी। ये कथन जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के संस्थापक गुलाम नबी आजाद ने सांबा में पत्रकार वार्ता में कहा।
उन्होंने कहा कि लोकसभा के चुनाव मार्च और अप्रैल महीने में होना लगभग तय है इसके लिए हमारी पार्टी की ओर से तैयारी जोरों शोरों से चल रही हैं। लोगों भी अच्छा साथ मिल रहा है इसीलिए हमारी पार्टी ने तय किया है कि हम जम्मू कश्मीर की सभी विधानसभा की सीट पर अपने चुनावी प्रत्याशी मैदान में उतारेंगे। सांबा के बुधवानी क्षेत्र में डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी की ओर से रविवार को एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया।
इस जनसभा आयोजन पार्टी के महासचिव और वरिष्ठ नेता विनोद मिश्रा की ओर से किया गया था। इस जनसभा में सांबा जिले के अलग-अलग इलाकों से लोग आए हुए थे वही पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने जनसभा को संबोधित करते हुए अपने पिछले कार्यकाल मे किए गए कामों को जनता के समक्ष रखा और उन्होंने कहा डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी ही लोगों के लिए एक उम्मीद है।
70 सालों का काम ढाई साल में करवा दिया था: गुलाम नबी आजाद
डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने जनसभा को संबोधित करते कहा इस पार्टी को मजबूत करने के लिए और सत्ता में लाने के लिए जनता का सहयोग होना बहुत ही जरूरी है। अगर आपका का सहयोग नहीं होगा तो हमारी पार्टी सत्ता में नहीं आ सकती है अगर डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी को सत्ता में लाना है। हम सबको इकट्ठा होना पड़ेगा उन्होंने यह भी कहा कि जितनी भी राजनीतिक पार्टियां हैं। सभी राजनीतिक पार्टियों को जनता ने बड़ी ही गंभीरता के साथ जानना है जो काम 70 सालों में नहीं हुए। वह मैंने मुख्यमंत्री रहते ढाई वर्ष के कार्यकाल मे करवा दिए।पार्टी के सत्ता में आने पर पूरे होंगे ये वादे: आजाद
उन्होंने कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री था जो वादे मैंने जनता के साथ किए थे उससे ज्यादा मैने काम कर दिखाए हैं। उन्होंने कहा कि जब उनकी पार्टी सत्ता मे आएगी जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए भूमि के अधिकार सुरक्षित करने के लिए कानून बनाएगी, रोशनी एक्ट को एक बार दोबारा लाया जाएगा और गरीबों की जमीनों को उनसे छीना नहीं जाएगा।ये भी पढ़ें: J&K Police Transfer: लोकसभा चुनाव से पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस विभाग में हुआ बड़ा फेरबदल, इन अधिकारियों को मिली ये जिम्मेदारी
अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे इलाकों में रहने वाले लोगों के लेकर उन्होंने कहा कि वह यह लोग पाकिस्तान की गोलाबारी से प्रभावित होते है सीमा पर रहने वाले लोगों के घरों में काफी नुकसान होता है अगर हम सत्ता मे आएगे सीमा पर रहने वाले लोगों को रहने के लिए सुरक्षित स्थानों पर पांच मरले का प्लाट दिया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।