Move to Jagran APP

पाकिस्तान से फिर हुई ड्रोन घुसपैठ, जवानों ने फायरिंग कर दिया मुंह तोड़ जवाब; इलाके में चलाया तलाशी अभियान

जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान ने अपने नापाक इरादों को जारी रखा हुआ है। सांबा जिले की अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक पाकिस्तानी ड्रोन (Pakistani Drone) की घुसपैठ के बाद भारतीय सेना के जवानों ने दो दर्जन से ज्यादा राउंड फायरिंग की। इसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान की ओर चला गया। वहीं सेना ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया।

By satish sharma Edited By: Deepak Saxena Updated: Sat, 11 May 2024 09:43 AM (IST)
Hero Image
पाकिस्तान से फिर हुई ड्रोन घुसपैठ, जवानों ने फायरिंग कर दिया मुंह तोड़ जवाब (सांकेतिक)।
संबाद सहयोगी, बिश्नाह। जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराने के लिए बीएसएफ जवानों ने शुक्रवार रात गोलीबारी की। हालांकि, दो दर्जन से ज्यादा राउंड फायरिंग के बाद भी ड्रोन पाकिस्तानी सीमा की ओर जाने में कामयाब रहा।

अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने देर रात पाकिस्तान की ओर से ड्रोन की आवाजाही का पता लगाया और लगभग दो दर्जन राउंड फायरिंग की।

सेना ने चलाया तलाशी अभियान

अधिकारियों ने बताया कि फायरिंग के बाद ड्रोन वापस पाकिस्तानी सीमा की ओर चला गया। इसके बाद शनिवार सुबह रामगढ़ सेक्टर के नारायणपुर में बोर्डेट चौकी क्षेत्र को साफ करने के लिए एक तलाशी अभियान शुरू किया गया, जिससे ये सुनिश्चित किया जा सके कि ड्रोन के जरिए किसी हथियार या नशीले पदार्थ की तस्करी न की गई हो।

ये भी पढ़ें: 'पाक आतंकियों के साथ दावत में रचा था षड्यंत्र...', पुंछ में वायुसेना के काफिले पर हमले के मामले में नया खुलासा

जवानों ने की दो दर्जन से ज्यादा फायरिंग

बीएसएफ की 148 वाहनी के जवानों ने पाकिस्तान की अशरफ अली पोस्ट से भारत की नारयण पोस्ट की तरफ प्रवेश करने का प्रयास करते हुए देखा। इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने उस पर दो दर्जन के करीब राउंड फायरिंग की, जिसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान चला गया।

बीएसएफ जवानों ने दिया मुंह तोड़ जवाब

इससे पहले भी पाक रेंजरों की इस नापाक हरकत को बीएसएफ के जवानों ने नाकाम बना कर पाकिस्तानी ड्रोनों को वापस भागने पर मजबूर कर दिया था। लेकिन नापाक पाकिस्तान बार-बार मुंह की खाने के बावजूद अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।

ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir News: जम्मू से राजौरी की तरफ आ रहा सैन्य वाहन खाई में गिरा, हादसे में दो जवान घायल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।