Move to Jagran APP

सियाचिन में वर्षा के चलते पैतृक गांव रवाना नहीं हो सका बलिदानी का पार्थिव शरीर, बंकर में आग लगने से गई थी जान

लद्दाख के सियाचिन ग्लेशियर में बंकर में आग लगने की घटना में बलिदान हुए सेना के मेडिकल ऑफिसर कैप्टन अंशुमान सिंह का पार्थिव शरीर वीरवार को अनुकूल मौसम नहीं होने के चलते उनके पैतृक घर नहीं भेजा जा सका। पार्थिव शरीर को पहले सियाचिन के आधार शिविर परतापुर से लेह एयर फोर्स स्टेशन भेजना था लेकिन सियाचिन से ही हेलीकॉप्टर की उड़ान संभव नहीं हो सकी।

By Jagran NewsEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Fri, 21 Jul 2023 12:41 AM (IST)
Hero Image
सियाचिन में वर्षा के चलते पैतृक गांव रवाना नहीं हो सका बलिदानी का पार्थिव शरीर
जम्मू, राज्य ब्यूरो। लद्दाख के सियाचिन ग्लेशियर में बंकर में आग लगने की घटना में बलिदान हुए सेना के मेडिकल ऑफिसर कैप्टन अंशुमान सिंह का पार्थिव शरीर वीरवार को अनुकूल मौसम नहीं होने के चलते उनके पैतृक घर नहीं भेजा जा सका। पार्थिव शरीर को पहले सियाचिन के आधार शिविर परतापुर से लेह एयर फोर्स स्टेशन भेजना था, लेकिन सियाचिन से ही हेलीकॉप्टर की उड़ान संभव नहीं हो सकी।

गोरखपुर भेजना था पार्थिव शरीर 

लद्दाख के पीआरओ डिफेंस लेफ्टिनेंट कर्नल पीएस सिद्धू ने बताया कि गुरुवार को परतापुर में भारी बारिश हो रही थी। शुक्रवार को बलिदानी के पार्थिव शरीर को लेह एयर फोर्स स्टेशन लाकर घर रवाना करने की कोशिश की जाएगी। लेह से बलिदानी के पार्थिव शरीर को वायुसेना के विशेष विमान से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर भेजा जाना है।

मेडिकल ऑफिसर के पद पर तैनात थे

वहां से पार्थिव शरीर को सड़क मार्ग से देवरिया ले जाया जाएगा। बलिदानी कैप्टन अंशुमन को गुरुवार सियाचिन ग्लेशियर के आधार शिविर परतापुर में सलामी दी गई। वह आ‌र्म्ड फोर्स मेडिकल कालेज से पासआउट होने के बाद सेना की मेडिकल कोर में भर्ती हुए थे। इस समय वह लद्दाख के सियाचिन ग्लेशियर में सेना के मेडिकल आफिसर के पद पर तैनात थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।