E Buses in Jammu: खुशखबरी! अब E-Buses में सफर करेंगे जम्मू के यात्री, 9 रूटों पर दौड़ेंगी 58 बसें; ये होंगे नए रूट
E Buses in Jammu जम्मू कश्मीर के यात्रियों के लिए खुशखबरी है। जम्मूवासी अब ई-बसों में सफर करेंगे। जम्मू स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने मंगलवार से नए रूट पर ई-बसों को चलाना शुरू कर दिया है। पहले तीन रूट पर ही बसें चल रही थीं। गृहमंत्री अमित शाह ने 26 जनवरी को इन 100 ई-बसों का वर्चुअल माध्यम से जम्मू के कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम के दौरान उद्घाटन किया था।
जागरण संवाददाता, जम्मू। अब शहर में 9 रूटों पर ई-बसें दौड़ेंगी। इतना ही नहीं बुधवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को सुचेतगढ़ बॉर्डर के लिए विशेष बसें चला करेंगी। ई-बस को नेशनल कॉमन मोबालिटी कार्ड से पेमेंट करने पर 5 प्रतिशत की छूट भी दी जा रही है।
पहले तीन रूट पर ही चल रही थी बसें
जम्मू स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने मंगलवार से नए रूट पर ई-बसों को चलाना शुरू कर दिया है। पहले तीन रूट पर ही बसें चल रही थीं। अब नौ नए रूट बना दिए गए हैं। जल्द ही कुछ और रूट पर भी इन बसों को उतारा जाएगा।
इसके लिए आरटीओ जम्मू के साथ जम्मू स्मार्ट सिटी लिमिटेड चर्चा कर रहा है। विगत दिवस ही नए रूटों को अंतिम रूप दिया गया। कुल 58 बसों को इन रूट पर उतारा गया है। हरेक रूट पर लगभग हर 20 मिनट बाद सवारियों को यह बसें मिल जाएंगी।
जेएससीएल ने खरीदी 100 बसें
इससे पहले जानीपुर से सिंबल, बन तालाब से बाड़ी ब्राह्मणा, बस स्टैंड से मकवाल तक बसों को चलाया जा रहा था। जेएससीएल ने कुल 100 बसें खरीदी हैं जिनमें से 75 को जम्मू शहर में चलाया जाना है। जल्द ही नए रूट घोषित होंगे और शेष बसों को इन रूट पर उतार दिया जाएगा। जिससे लोगों को और सुविधा होगी।
यह हैं नए रूट
-बन तालाब से बड़ी ब्राह्मणा-जम्मू बस स्टैंड से मकवाल-जानीपुर से सिंबल-लोअर मुट्ठी से बलिदान स्तंभ बाहूफोर्ट रोड-पंजतीर्थी से उदयवाला-भगवती नगर से भगवती नगर (रिंग रूट वाया एशिया होटल, ग्रीन बेल्ट पार्क, बाहू प्लाजा, रेलवे स्टेशन, यूनिवर्सिटी, बिक्रम चौक)-जम्मू बस स्टैंड से नगरोटा-अम्बफला से स्मैलपुर-जम्मू बस स्टैंड से मथवार
-सुचेतगढ़ बार्डर के लिए स्पेशल सर्विस
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।