Earthquake in Ladakh: कारगिल में भूकंप के झटकों से हिली धरती, 5.2 मापी गई तीव्रता
लद्दाख में स्थित कारगिल में रात 9 बजकर 35 मिनट पर भूकंप से धरती हिल गई। इसके झटकों की तीव्रता 5.2 रही। इस भूकंप के झटकों में जान माल के नुकसान की अभी तक कोई खबर नहीं है। हालांकि भूकंप से हिली धरती (Earthquake in Ladakh) के कारण लोगों में दहशत मच गई। सभी सुरक्षित जगहों की ओर जाने लगे।
डिजिटल डेस्क, जम्मू। कारगिल में आज रात 9 बजकर 35 मिनट पर भूकंप के झटके लगे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, ये भूकंप के झटकों की तीव्रता 5.2 रही। हालांकि, अभी तक किसी प्रकार के जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। कारगिल में भूकंप के झटकों से इलाके में हलचल मच गई।
ये भी पढ़ें: Kishtwar News: इलाके में लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी से आमजन परेशान, किसानों ने ली राहत की सांस
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।