Ladakh Earthquake: लद्दाख में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई तीव्रता
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में लगभग हर माह भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं। गत 25 सितंबर में भी लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए। उस भूकंप की तीव्रता 5.6 थी। हालांकि भूकंप का केंद्र गुलमर्ग से 281 किलोमीटर दूर उत्तर की ओर था।
By Rahul SharmaEdited By: Updated: Thu, 03 Dec 2020 02:56 PM (IST)
श्रीनगर, जेएनएन। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में आज वीरवार दोपहर 1.40 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई है। लद्दाख में जिस जगह यह भूकंप आया वह स्थान कारगिल से 18 किलोमीटर दूर था। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबकि दोपहर को आए इस भूंकप की गहराई जमीन से 10 किलोमीटर अंदर तक थी।
लद्दाख में इससे पहले गत एक नवंबर को एक ही दिन में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। पहला भूकंप का झटका रात 10.20 बजे आया जबकि दूसरा झटका करीब एक घंटे बाद 11.36 बजे महसूस किया गया। इन दोनों झटकों की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.1 और 3.8 मापी गई थी। इसी तरह 6 अक्टूबर को भी लद्दाख में भूकंप आया था। यह भूकंप सुबह आया और इसकी तीव्रता 5.1 मापी गई। इस भूकंप का केंद्र लेह से 174 किलोमीटर पूर्व की ओर था।जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में लगभग हर माह भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं। गत 25 सितंबर में भी लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए। उस भूकंप की तीव्रता 5.6 थी। हालांकि भूकंप का केंद्र गुलमर्ग से 281 किलोमीटर दूर उत्तर की ओर था।
भूकंप का केंद्र लद्दाख ही था। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस समय भूकंप के झटके महसूस किए गए लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। यह झटके कुछ सेकेंड ही महसूस किए गए। इस दौरान किसी तरह के भी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि लद्दाख में भूकंप के झटके आना और उसका केंद्र भी लद्दाख का होना सही नहीं है। अगर किसी दिन बड़ा झटका आया तो यह नुकसानदायक साबित हो सकता है।
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की बात करें तो सितंबर माह में इन दोनों केंद्र शासित प्रदेशों में दस के करीब भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नवंबर माह में लद्दाख में एक ही रात में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। अक्टूबर में भी ऐसा ही हुआ था। छह अक्टूबर को भी लद्दाख में एक ही दिन में दो बार भूकंप आया और रियेक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 5.1 और 4.4 मापी गई थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।