Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Earthquake in Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.9 रही तीव्रता

Earthquake in Jammu Kashmir जम्मू कश्मीर से मंगलवार तड़के धरती कांपने की खबर सामने आई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.9 मापी गई। भूकंप आने से लोगों में डर का माहौल है। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। फिलहाल भूकंप से किसी नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है।

By Agency Edited By: Rajiv Mishra Updated: Tue, 20 Aug 2024 07:52 AM (IST)
Hero Image
बारामूला में 4.9 की तीव्रता से आया भूकंप (फाइल फोटो)

एजेंसी, जम्मू। जम्मू कश्मीर में मंगलवार की सुबह भूकंप के दो झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक बारामूला में रिक्टर पैमाने पर 4.9 तीव्रता मापी गई। भूकंप के झटके से लोगों में दहशत है वो अपने घरों से बाहर निकल आए। वहीं पुंछ से भी धरती कांपने की खबर है। फिलहाल इससे किसी के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है।

— ANI (@ANI) August 20, 2024

बारामूला था भूकंप का केंद्र

पहला भूकंप सुबह 6:45 बजे 34.17 उत्तर अक्षांश और 74.16 पूर्व देशांतर पर 5 किमी की गहराई पर आया, जिसका केंद्र उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में था। वहीं भूकंप के दूसरे झटके का केंद्र भी बारामूला ही था। यह सुबह 6:52 बजे 34.20 उत्तर अक्षांश और 74.31 पूर्व देशांतर पर 10 किमी की गहराई पर आया।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर