Earthquake in Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में महसूस हुए भूकंप के झटके, डोडा में भी हिली धरती
Earthquake in Jammu Kashmir जम्मू कश्मीर में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में 3.2 की तीव्रता से धरती हिली। वहीं डोडा में भी भूकंप आने से लोग अपने घरों से बाहर निकलकर खड़े हो गए। जानकारी के मुताबिक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। गुरुवार की रात हिमाचल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
जागरण संवाददाता, जम्मू। Earthquake in Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ और डोडा में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। किश्तवाड़ में भूकंप की रिक्टर स्केल पर 3.2 की तीव्रता मापी गई।
डोडा में भी हिली धरती
वहीं डोडा में 2.6 की तीव्रता से धरती हिली। भूकंप महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर आ गए। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। वहीं गुरुवार की रात को हिमाचल प्रदेश में भी भूकंप महसूस किया गया था। फिलहाल कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने दी जानकारी
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इस बात की जानकारी दी। जैसे ही धरती हिली लोग घबरा गए। हालांकि किसी भी तरह का कोई नुकसाना नहीं हुआ है। इससे पहले भी कई बार जम्मू कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।यह भी पढ़ें: Earthquake in Chamba: हिमाचल प्रदेश के चंबा में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.3 रही तीव्रता
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।