Earthquake In Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में भूकंप के तगड़े झटके, दहशत में लोग
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में आज मंगलवार रात को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता सिक्स पॉइंट 6 थी। भूकंप के झटके 10 बजकर 17 मिनट पर महसूस किए गए।
By Jagran NewsEdited By: Narender SanwariyaUpdated: Tue, 21 Mar 2023 11:06 PM (IST)
जम्मू, डिजिटल डेस्क। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में आज मंगलवार रात को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता सिक्स पॉइंट 6 थी। भूकंप के झटके 10 बजकर 17 मिनट पर महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद से के दक्षिण पूर्व में 133 किलोमीटर दूर था।
यूएसजीएस के अनुसार, भूकंप 187 किलोमीटर की गहराई पर जुर्म अफगानिस्तान के 40 किमी एसएसई में आया। जम्मू-कश्मीर और उत्तरी भारत के कुछ हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप से किसी तरह के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है। भूकंप के झटकों से कश्मीर में लोग अपने घरों से बाहर निकलते देखे गए।
बता दें कि इससे पहले 17 फरवरी 2023 को जम्मू और कश्मीर के रियासी जिले के कटरा बेल्ट में 3.6 तीव्रता का भूकंप आया। उसमें भी किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने कहा कि भूकंप सुबह 5.01 बजे 10 किलोमीटर की गहराई में आया। भूकंप का केंद्र कटरा से 97 किलोमीटर पूर्व में था। भूकंप का अक्षांश और देशांतर क्रमशः 33.10 डिग्री और 75.97 डिग्री पाया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।