Amit Shah: जम्मू-कश्मीर को मिलेगा अलग राज्य का दर्जा? अमित शाह ने बताया कब होगा ऐसा
JK Election केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि विधानसभा चुनावों के बाद जम्मू-कश्मीर के राज्य के दर्जे को बहाल किया जाएगा। समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि धारा 370 ने देश को नुकसान पहुंचाया है।
By Swati SinghEdited By: Swati SinghUpdated: Tue, 14 Feb 2023 11:20 AM (IST)
जम्मू, एएनआई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि विधानसभा चुनावों के बाद जम्मू-कश्मीर के राज्य के दर्जे को बहाल किया जाएगा। अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव को लेकर जो भी फैसला होगा वो चुनाव आयोग करेगा।
समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "मैंने पहले भी स्पष्ट रूप से कहा था कि चुनाव के बाद जम्मू-कश्मीर में राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा। मैंने जैसा कहा था, ठीक वैसा ही किया जाएगा।" उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में मतदाता सूची तैयार करने की प्रक्रिया पूरी होने वाली है। अब चुनाव आयोग को चुनाव कराने हैं।
चुनाव आयोग लेगा अंतिम फैसला
चुनाव को लेकर विपक्ष के सवालों का भी गृह मंत्री ने जवाब दिया। उन्होंने कहा, ''जहां तक चुनावों का सवाल है, क्या उन्हें (विपक्ष) स्थानीय निकाय चुनाव याद नहीं हैं, ये हमारे शासन में हुए थे, ये 70 साल तक नहीं हुए। जम्मू-कश्मीर में तीन परिवारों का दबदबा था और वे शोर मचा रहे हैं...फारूक अब्दुल्ला इंग्लैंड गए थे। किसके कार्यकाल में आतंकवाद बढ़ा, किसने इसे बढ़ने दिया, इसका जवाब इनके पास होना चाहिए।" अमित शाह ने साफ तौर पर आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए पिछली सरकारों को दोषी ठहराया है।यह भी पढ़ें Jammu Kashmir News: एडीजीपी जम्मू जोन मुकेश सिंह ने किया नियंत्रण रेखा का दौरा, सुरक्षा को लेकर हुई चर्चा
अनुच्छेद 370 ने देश को नुकसान पहुंचाया
अमित शाह ने कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाना भाजपा और जनसंघ के एजेंडे में रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में लगी धारा 370 ने देश को नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने कहा, "1950 से जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाना हमारे एजेंडे में था। आज जिस तरह से जम्मू-कश्मीर में विकास हो रहा है और आतंकवाद में कमी आ रही है, उससे पता चलता है कि बदलाव आ रहे हैं। 2019 में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ने अनुच्छेद 370 को हटाकर देशहित में काम किया है।"
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।