Move to Jagran APP

क्या जम्मू कश्मीर में एक साथ होंगे लोकसभा और विधानसभा चुनाव? CEC राजीव कुमार ने दिया जवाब

Lok Sabha Election 2024 Dates लोकसभा चुनाव 2024 में नया अपडेट सामने आया है। आज मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार चुनाव की तारीख की घोषणा करने जा रहे हैं। प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के जरिए इसका एलान किया जाएगा। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) ने चुनावी बांड से संबंधित जानकारी चुनाव आयोग को उपलब्ध करा दी है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने यह जानकारी दी।

By Jagran News Edited By: Piyush Kumar Published: Thu, 14 Mar 2024 05:44 AM (IST)Updated: Sat, 16 Mar 2024 03:02 PM (IST)
एसबीआई ने चुनावी बांड से संबंधित जानकारी चुनाव आयोग को उपलब्ध करा दी है।(फोटो सोर्स: जागरण)

राज्य ब्यूरो, जम्मू। लोकसभा चुनाव 2024 की आज यानी शनिवार को तारीख आने वाली है। चुनाव आयोग आज इस बात का एलान करने जा रहा है। सभी की निगाहें इस पर टिकी है। कुछ ही देर में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के जरिए चुनाव की तारीख की घोषणा की जाएगी। 

वहीं जम्‍मू कश्‍मीर लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव के पक्ष में हैं। केंद्र शासित प्रदेश की अधिकतर पार्टियां इस फैसले की ओर ज्‍यादा ध्‍यान दे रही है।  

मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त राजीव कुमार ने चुनावी बॉन्‍ड की दी जानकारी 

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बुधवार को कहा कि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) ने चुनावी बॉन्‍ड से संबंधित जानकारी चुनाव आयोग को उपलब्ध करा दी है, जो निर्धारित समय में सार्वजनिक कर दी जाएगी। 

दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियों और राज्य की राजनीतिक पार्टियों के साथ चर्चा के बाद आयोग कोई अंतिम निर्णय लेगा। विधानसभा चुनाव में देरी नहीं होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

5 मार्च तक डाटा वेबसाइट पर अपलोड करे चुनाव आयोग: सुप्रीम कोर्ट

चुनावी बांड से संबंधित सवाल पर उन्होंने कहा कि एसबीआइ ने हमें निर्धारित समय पर डाटा उपलब्ध करा दिया है। दिल्ली जा रहा हूं और डाटा को देखूंगा और निर्धारित समय के बीच इसके बारे में बताया जाएगा। मालूम हो सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से 15 मार्च तक डाटा वेबसाइट पर अपलोड करने को कहा है। दो चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति संबंधी सवाल पर कहा कि यह सरकार का विषय है, इसमें हम कुछ नहीं कह सकते।

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव में देरी से संबंधित प्रश्न पर उन्होंने कहा कि परिसीमन की प्रक्रिया पूरी होने में समय लगा और उसी हिसाब से दिसंबर, 2023 में इस प्रक्रिया को पूरा किया गया। आयोग को तो सिर्फ तीन महीने का समय मिला है, हमारी तरफ से इसमें कोई देरी नहीं हुई है।

कोई भेदभाव नहीं होगा

राजीव कुमार ने कहा कि राजनीतिक पार्टियों ने भेदभाव और उम्मीदवारों को सुरक्षा में समानता ना बरते जाने का मामला उठाया है। कहा कि चुनाव में नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं होगा और शराब व नकदी के इस्तेमाल पर पाबंदी रहेगी। इसके खिलाफ संबंधित जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों को कार्रवाई करनी होगी। हमने जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि चुनाव प्रलोभन मुक्त होना चाहिए। लोकतंत्र के इस पर्व में कोई भेदभाव नहीं होगा।

उम्मीदवारों को धमकियां दिए जाने के मामले में कार्रवाई की जाएगी। खतरे के हिसाब से उम्मीदवारों को सुरक्षा दी जाएगी। आयोग हमेशा से प्रादर्शिता में विश्वास करता रहा है, हमने हर चीज को सार्वजनिक किया है। उन्होंने कहा कि 85 साल से अधिक आयु के लोगों और दिव्यांगों को घर में वो¨टग की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी।

यह भी पढ़ें: Electoral Bonds: पांच सालों में खरीदे गए 22,217 बांड, राजनीतिक दलों ने कैश कराए 22030


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.