Rajouri के कालाकोट में सेना और दहशतगर्दों के बीच मुठभेड़, गोलीबारी में एक जवान बलिदान; एक आतंकी भी ढेर
Encounter in Rajouri जम्मू और कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकियों ने फिर अपने नापाक मनसूबों को अंजाम दिया। राजौरी के उप जिला कालाकोट के बास जंगल में सेना व आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। दोनों ओर से जवाबी कार्रवाई की जा रही है। वहीं इस झड़प में सेना का एक जवान बलिदान हो गया है। सेना ने एक आतंकी को भी ढेर कर दिया है।
By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Tue, 12 Sep 2023 09:09 PM (IST)
राजौरी, जागरण संवाददाता। Rajouri Encounter News कालाकोट के दूरदराज नारला क्षेत्र में मंगलवार दोपहर बाद से सुरक्षाबलों व आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई, जो लगातार जारी है। इस मुठभेड़ में एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने मौत के घाट उतार दिया है। जबकि सेना का एक जवान बलिदान हो गया है और एक जवान व पुलिस का एक एसपीओ घायल है। इस मुठभेड़ में सेना का खोजी कुत्ता केंट भी बलिदान हो गया है।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की शाम से क्षेत्र में आतंकियों के होने की सूचना सुरक्षाबलों को मिली थी। सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान को शुरू कर दिया गया है। सोमवार की रात को भी जंगल में कुछ हलचल देखे जाने पर सेना के जवानों ने कुछ राउंड गोलियां दागी थी, लेकिन दूसरी तरफ से कोई जवाब नहीं आया। जिसके बाद पूरे क्षेत्र को घेर कर जंगल में तलाशी अभियान को शुरू कर दिया गया।
आतंकियों ने की पहले फायरिंग, सुरक्षाबलों ने संभाला मोर्चा
मंगलवार दोपहर बाद सुरक्षाबलों के जवान जंगल के अंदर दाखिल हुए। उसी समय आतंकियों ने जवानों के ऊपर गोलीबारी शुरू कर दी। इसी दौरान सुरक्षाबलों ने अपना मोर्चा संभाल लिया और जवाबी कार्रवाई को शुरू कर दिया। इस जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया। जबकि इस दौरान सेना का एक जवान बलिदान हो गया और एक अन्य जवान व पुलिस का एक एसपीओ घायल है।ये भी पढ़ें- Jammu News : बारामुला में लश्कर के तीन आतंकियों के मददगार गिरफ्तार, घाटी में बड़ी वारदात को देने वाले थे अंजाम
खोजी कुत्ता भी बलिदान
वहीं, इस पूरे ऑपरेशन में सेना के जवानों के आगे चल रहा खोजी कुत्ता केंट भी बलिदान हो गया। केंट आतंकियों की खोज में था। इसी दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। केंट की उम्र छह वर्ष की थी और इसने सेना के कई ऑपरेशन में शामिल होकर काफी बेहतर कार्य किया है।फिलहाल, मुठभेड़ स्थल पर रुक-रुक कर गोलीबारी का सिलसिला जारी है। सेना व पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि जंगल में अभी भी दो के करीब आतंकी हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Rajouri News: जम्मू-कश्मीर के पुंछ के साब्जियां सेक्टर में घुसपैठ का प्रयास विफल, दो आतंकी ढेर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।