Move to Jagran APP

Sopore Encounter: अल-बदर का चीफ कमांडर मारा गया, सोपोर के तुज्जर शरीफ इलाके में सुरक्षाबलों-आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के कश्मीर संभाग के सोपोर स्थित तुज्जर शरीफ में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षाबलों को मंगलवार शाम को पुख्ता जानकारी मिली कि तुज्जर शरीफ में आतंकवादी छिपे हैं। उन्होंने तुरंत क्षेत्र की घेराबंदी कर दी।

By Vikas AbrolEdited By: Updated: Tue, 09 Mar 2021 09:18 PM (IST)
Hero Image
आतंकवादी संगठन अल-बदर का डिवीजनल कमांडर गनई ख्वाजा मारा गया है।
जम्मू, जेएनएन। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के कश्मीर संभाग के सोपोर स्थित तुज्जर शरीफ में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षाबलों को मंगलवार शाम को पुख्ता जानकारी मिली कि तुज्जर शरीफ में आतंकवादी छिपे हैं। उन्होंने तुरंत क्षेत्र की घेराबंदी कर दी। आतंकवादियों ने अपने आप को घिरता हुआ देख फायरिंग शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार, दोनों ओर से फायरिंग जारी है।

जम्मू कश्मीर पुलिस ने भी ट्वीट करते हुए मुठभेड़ के संबंध में जानकारी साझा करते हुए कहा है कि पुलिस और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है और अन्य विवरण प्रतीक्षारत हैं। कश्मीर के आइजीपी विजय कुमार ने बताया कि दोनों ओर से जारी मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन अल-बदर का चीफकमांडर गनई ख्वाजा मारा गया है। शुरुआती सूचना में ऐसी भी जानकारी मिल रही है कि सुरक्षाबलों ने दो से तीन आतंकवादियों की घेराबंदी की है। आतंकवादियों की संख्या इससे भी अधिक हो सकती है।इसी बीच प्रदेश के डीजीपी दिलबाग सिंह ने भी मुठभेड़ में आतंकी संगठन अल बदर के चीफ कमांडर के मारे जाने की पुष्टि की है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।